/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/24/23-2025-10-24-21-22-26.jpeg)
प्रभातफेरी निकालते सिख समाज के लोग। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। श्री गुरु नानक देव जी महाराज जी के 556वें आगमन दिवस के उपलक्ष में गुरुद्वारा संत भाई जी बाबा से 13 अक्टूबर से शुरू हुई प्रभात फेरियां बारह दिन भी जारी रही। 25 अक्टूबर को प्रभात फेरी गुरुद्वारा साहिब से आरंभ होकर गुरमीत सिंह वाली गली में स्वर्गीय इंद्रजीत सिंह चितकारा के घर से जोगिंदर सिंह अरोड़ा एवं मनोज अरोड़ा के घर होते हुए दलबीर सिंह वाली गली में दर्शन सिंह खुराना के घर होते हुए मदनलाल अरोड़ा वाली गली में त्रिलोचन सिंह वाधवा के घर होते हुए अमनप्रीत सिंह के घर से गुरप्रीत सिंह चक्की वालों के घर तक भ्रमण करते हुए पहुंची। वहां से वापस सुबह 7:15 गुरुद्वारा साहब प्रभात फेरी पहुंची। रास्ते में जगह-जगह प्रभात फेरी का स्वागत किया गया।
बीपी कॉलोनी में जगह-जगह प्रसाद व लंगर का वितरण किया गया। रास्ते में कीर्तनीय जत्थे द्वारा गुरबाणी शबद कीर्तन करते हुए चल रहे थे। प्रभात फेरी के जत्थेदारों द्वारा प्रभात फेरी का संचालन करते हुए प्रभात फेरी को निर्धारित मार्गों पर ले जा रहे थे। प्रभात फेरी में काफी संख्या में महिलाएं , बच्चे व पुरुष गुरबाणी का सिमरन करते हुए चल रहे थे। निशान साहब को प्रभात फेरी के आगे आगे लेकर चलने की सेवा इकबाल सिंह द्वारा की जा रही थी। प्रभात फेरी में जत्थेदार महेंद्र सिंह होरा व पपिंदर सिंह, प्रबंधक कमेटी के मेंबर जसमीत सिंह, अमरजीत सिंह, हरीश अरोड़ा, संतोख सिंह खालसा , राज सिंह , ग्रंथि गुरमीत सिंह एवं गुलशन जुनेजा , त्रिलोचन सिंह, पारस अरोड़ा एवं कीर्तन करती हुई महिलाओं में अमरजीत कौर ,गुरमीत कौर, रविंदर कौर , कमलेश भाटिया आदि उपस्थित रहे।
श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 350वें शहीदी दिवस के उपलक्ष में गुरुद्वारा संत भाई जी बाबा में 1 अगस्त 2025 से लगातार संगति रूप में सहज पाठ किए जा रहे हैं जिनकी समाप्ति माह नवंबर 2025 में होगी। 25 अक्टूबर को प्रभात फेरी गुरुद्वारा साहिब से प्रारंभ होकर गुरु नानक स्वीट हाउस से हरजीत सिंह के घर होते हुए रेलवे स्टेशन से रामपुर गुड्स ट्रांसपोर्ट गुरचरण सिंह के यहां पहुंचेगी । उसके उपरांत प्रभात फेरी बिस्मिल्लाह बिल्डिंग ज्वाला नगर में भ्रमण करती हुई वापसी में टैक्सी स्टैंड रोड पर जुब्बल परिवार के घर होते हुए जगन्नाथ चावला के घर तथा ज्ञान गंगा होटल पर समाप्त होगी।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)