/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/27/1003082142-2025-11-27-18-59-55.jpg)
हॉकी टूर्नामेंट की सेमीफाइनल में पहुंचीं टीमें। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। सेकेंड हसन आगा मेमोरियल स्टेट हॉकी टूर्नामेंट टूर्नामेंट में प्रतापगढ, गाजियाबाद, भिवानी ने जीत दर्ज कर सेमीफाइनल मे प्रवेश कर लिया। यह टीमें शुक्रवार को भिडेंगी।
महात्मा गांधी फिजिकल कालेज स्टेडियम मैदान पर चल रहे सेकेंड हसन आगा मेमोरियल स्टेट हॉकी टूर्नामेंट के पांचवें दिन तीन क्वार्टर फाइनल मैच खेले गए। पहला मैच प्रतापगढ व सोनीपत रोहतक की टीमों के बीच संघर्षपूर्ण मैच खेला गया। प्रतापगढ की ओर से दिव्यांशु व अनीस ने एक एक गोल किए सोनीपत रोहतक की ओर से मनीष और रोहित ने एक एक गोल किए। मैच ड्रा होने पर पेनाल्टी शूट में भी बराबर रहने पर सडनडेथ में प्रतापगढ ने 3--2 से जीत दर्ज कर सेमीफाइनल प्रवेश किया।
दूसरा मैच गंगापुर व गाजियाबाद के बीच खेला गया। गाजियाबाद की ओर से रजनीश ने 38 वें मिनट में पेनाल्टी कार्नर गोल कर टीम को 1--0 से जीत दर्ज कराई। इस मैच के मुख्य अतिथि यासीन मम्मा ने दोनों टीमों के खिलाडियों से परिचय किया।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/27/img-20251127-wa0478-2025-11-27-19-00-58.jpg)
तीसरा मैच शाहजहापुर व भिवानी के बीच खेला गया। मैच के 12 मिनट में भिवानी के रुद्रप्रताप ने गोल कर टीम को बढत दिलाई। उसके बाद भिवानी के सागर, रोहित ने गोल कर टीम को 3-0 से जीत दर्ज कराई। इस मैच के मुख्य अतिथि नासिर खां एडवोकेट व नदीम खां ने दोनों टीमों के खिलाडियों से परिचय किया। मैचों की अंपायरिंग मो जावेद, सुनील चो., मुशीर अहमद, तजममुल जैदी ब्रजेश कुशवाहा मुनीश द्विवेदी ने की। टेक्निकल टेबिल का कार्य इंटरनेशनल हॉकी खिलाडी महेन्द्र बोरा ने देखा। इस अवसर पर ऑर्गनाइजिंग सेक्रेटरी जमशेद आगा फैजान आगा ने मुख्य अथिति को बुगे देकर स्वागत किया। नासिर खां ने शानदार मैचों का संचालन किया। टूर्नामेंट में खोरिया क्लब के जिया खा शमीम खान व पूरी टीम ने सभी टीमों के खिलाडियों का स्वागत किया। इस मौके पर वरिष्ठ हॉकी खिलाडी महफूज उर रहमान खा, प्रो. एजाज अली खालिद खां, इरफ़ान खां इकबाल अली खां व गुलवेज खां एडवोकेट, इमरान खां राकेश श्रीवास्तव, आदिल हसनैन इमाद उल्लाह खा वकार खां, आसिम खां, मुकर्रम शाह खां, जुनैद खां, वसीम खां, फरहत अली खां, फयाज अली खां, यूसुफ अली खान मौजूद रहे। टूर्नामेंट मीडिया प्रभारी फहीम कुरैशी के अनुसार कल 28 नवम्बर को दोनों सेमीफाइनल मैच खेले जाएंगे। पहला मैच दोपहर दो बजे प्रतापगढ व गाजियाबाद दूसरा मैच आगा इलेविन व भिवानी के बीच खेला जाएगा।
यह भी पढ़ें:-
Rampur News: भाकियू टिकैत के प्रदेश अध्यक्ष एकलव्य सिंह का जोरदार स्वागत, संगठन की मजबूती पर जोर
Rampur News: विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ सम्मानित
Rampur News: जनपद में 28 नवम्बर को होगा 1045 जोड़ों का सामूहिक विवाह
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)