/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/29/8i1n1TB8Em8Wzh5NP4MI.jpeg)
रेनू सिंह शिक्षक Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन संवाददाता
विकासखंड बिलासपुर स्थित मॉडल प्राइमरी विद्यालय मुल्ला खेड़ा में कार्यरत प्रधानाध्यापिका रेनू सिंह को राष्ट्रीय नवाचारी शिक्षा रत्न सम्मान 2024 -25 के लिए चयनित किया गया है। इस सम्मान चयन प्रक्रिया के अंतर्गत ऑनलाइन फॉर्म भरा गया था तत्पश्चात ऑनलाइन साक्षात्कार के माध्यम से इस सम्मान के लिए चयन किया गया।
यह सम्मान उन शिक्षकों को दिया जाता है जिन्होंने अपने नवाचारों से विद्यालय के भौतिक परिवेश में परिवर्तन ,शिक्षा में सुधार, नई तकनीकी के माध्यम से शिक्षा, रचनात्मक प्रयोग और प्रेरक प्रयासों से शिक्षा को प्रभावशाली और रुचिकर बना दिया है। रेनू सिंह द्वारा अपने विद्यालय में प्रतिदिन नए नवाचार कराए जाते हैं उन्होंने विद्यालय में भय मुक्त वातावरण ,खेल-खेल और गतिविधियों के माध्यम से शिक्षा, योगासन ,सांस्कृतिक कार्यक्रम, सामुदायिक सहभागिता ,नई तकनीकी के माध्यम से शिक्षा, प्रार्थना सभा में प्रतिदिन कुछ ना कुछ नया कराना, अभिभावकों के निरंतर संपर्क में रहना आदि पर जोर दिया है। हम कह सकते हैं बच्चों के सर्वांगीण विकास पर बल दिया है रेनू सिंह के कार्यकाल में उनके विद्यालय को नई पहचान मिली है उनके मार्गदर्शन में विद्यालय बच्चों के लिए एक आकर्षक, रचनात्मक और आधुनिक शैक्षिक वातावरण का केंद्र बन गया है उनके नवाचारी प्रयासों के लिए उन्हें राज्य अध्यापक पुरस्कार 2018,आईसीटी राज्य स्तरीय और मेरा विद्यालय मेरी पहचान 'राज्य स्तरीय सम्मान मिल चुका है।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: बिजली विभाग की टीम ने 12 घरों से पकड़ी चोरी
Rampur News: जिले की अर्थव्यवस्था सुधारने को 31 सदस्यीय ओटीडी सेल का गठन
Rampur News: पंचायत चुनाव में होगी भाजपा की विराट जीत, तैयारियों में जुटें कार्यकर्ता: हरीश
Rampur News: कलेक्ट्रेट परिसर में धूम्रपान करना पड़ा महंगा, 2600 रुपये का जुर्माना