/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/18/bf7ed37d-d329-457a-ad01-152532603b4d-2025-09-18-22-32-57.jpeg)
सेंट मैरी के सामने बंद कराया गया कट। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड ग्रीनवुड सीनियर सेकेंडरी और सेंड मैरी स्कूल के सामने बने कट को बंद कराया है जिससे कि स्कूल के बाहर जाम की स्थिति उत्पन्न ना हो पाए।
पिछले दिनों कलेक्ट्रेट सभागार में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक के अध्यक्ष जिलाधिकारी जोगेंद्र सिंह के समक्ष जाम की समस्या का मुद्दा उठाया गया था। इस पर समिति के सचिव इंजीनियर केवी सिंह ने दोनों स्कूल के सामने बने कटों को बंद करने का सुझाव रखा था। जिलाधिकारी समिति के अध्यक्ष के निर्देश पर लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड ने सेंट मैरी स्कूल और ग्रीनवुड स्कूल के सामने बने कट को बंद कर दिया गया है। इन कट के बंद होने से जाम की स्थिति उत्पन्न ना हो पाए। इंजीनियर केवी सिंह ने बताया कि दोनों स्कूल के पास आए दिन जाम की समस्या बनी रहती थी। इसलिए दोनों को बंद करा दिया गया हैं।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/18/efb38eff-3a77-406f-8deb-58f1eab2ef87-2025-09-18-22-33-39.jpeg)