Advertisment

Rampur News: हिंदी दिवस सप्ताह पर रजा पीजी कालेज में विद्यार्थियों ने भाषण प्रतियोगिता में दिखाया कौशल

राजकीय रज़ा स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राजभाषा हिन्दी परिषद (हिन्दी विभाग) ने हिन्दी सप्ताह समारोह के अन्तर्गत विकसित भारत : भाषा एवं साहित्य की भूमिका विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया। जिसमें विद्यार्थियों ने कौशल दिखाया।

author-image
Akhilesh Sharma
e1043744-7c5c-4375-8f7f-30cf414d5363

राजकीय रजा पीजी कालेज में हिंदी दिवस कार्यक्रम में बोलते वक्ता। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। राजकीय रज़ा स्नातकोत्तर महाविद्यालय प्राचार्य प्रो (डॉ) जागृति मदान धींगड़ा के निर्देशन तथा डॉ राजेश कुमार के संयोजन में राजभाषा हिन्दी परिषद (हिन्दी विभाग) ने हिन्दी सप्ताह समारोह के अन्तर्गत विकसित भारत : भाषा एवं साहित्य की भूमिका विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया।

प्रतियोगिता में मनीषा, मुनज़्ज़ा, अमृता राय, मानसी, संजना, आरुही राज, महक ठाकुर, सान्या श्रीवास्तव, प्रशान्त भूषण शर्मा, गरिमा, भूरा कुमार, शीतल कुमारी, शाज़िया, नाज़िया, नुशरा, आलिया आदि विद्यार्थियों ने भाग लिया। मुख्य अतिथि और निर्णायक मण्डल की वरिष्ठ सदस्य प्रो० (डॉ) कुसुम लता ने छात्र-छात्राओं से कहा कि राष्ट्रहित से सम्बद्ध प्रत्येक विषय पर उच्च शिक्षा के विद्यार्थियों का अपना व्यक्तिगत विचार अवश्य होना चाहिए। भाषण प्रतियोगिता में विद्यार्थियों की प्रतिभागिता इसका महत्वपूर्ण उदाहरण है।
निर्णायक मण्डल के सदस्य प्रो (डॉ) जहांगीर अहमद ने कहा कि उच्च शिक्षा के विद्यार्थियों का जो अभिव्यक्ति-कौशल होना चाहिए, उसका उदाहरण इन विद्यार्थियों के माध्यम से देखना सन्तोष देता है।
      इस अवसर पर हिन्दी विभागाध्यक्ष प्रो (डॉ) अरुण कुमार, डॉ राजेश कुमार, डॉ अब्दुल लतीफ़ एवं डॉ इरम नईम ने भी अपने सम्बोधन में प्रभावशाली भाषण-कौशल की दृष्टि से छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम में संयोजन, संचालन एवं धन्यवाद-ज्ञापन की भूमिका का निर्वाह हिन्दी विभाग के प्राध्यापक डॉ राजेश कुमार ने किया, जिसमें विभाग के शोध अध्येता मसरूफ़ रज़ा, देवेन्द्र कुमार और फूलजहां का विशेष योगदान रहा।

यह भी पढ़ेंः-

Rampur News: जनपद में 13819 मी.टन यूरिया, 3400 मीट्रिक टन डीएपी उर्वरक एवं 6645 मीट्रिक टन एनपीके उपलब्ध

Rampur News: रम्पुरा-शाहबाद-सैफनी मार्ग पर चलाया गया चेकिंग अभियान, दो बसें व छह खनन के वाहनों पर कार्रवाई

Advertisment

Rampur News: अपंजीकृत देव हॉस्पिटल को सील, स्वास्थ्य विभाग ने फर्जी और अवैध अस्पतालों पर कसा शिकंजा

Rampur News: बिना डॉक्टर के संचालित दो डायग्नोस्टिक सेंटर सील

Rampur News: आईआईए ने प्रधानमंत्री मोदी के जन्म दिन पर किया थैंक यू मोदी कार्यक्रम

Rampur News: हाईकोर्ट से जमानत तो मिल गई, लेकिन अभी जेल से बाहर नहीं आ सकेंगे आजम खां, शत्रु संपत्ति के अभिलेख खुर्द-बुर्द करने में फंसे

Rampur News: आवास विकास की योजना-4 की जमीन का चिन्हांकन पूरा, जल्द तैयार होगा ले-आउट, शहर में आकार लेगी चौथी टाउनशिप

Advertisment
Advertisment