/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/18/190-2025-09-18-22-07-35.jpg)
पकड़् गए वाहन। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। अनधिकृत रूप से वाहनों के संचालन, अवैध खनन और ओवरलोड वाहनों पर अंकुश लगाने के लिए जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह के निर्देश पर परिवहन विभाग द्वारा निरंतर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। यात्रीकर अधिकारी होरीलाल वर्मा ने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत बुधवार रात्रि में रम्पुरा-शाहबाद तथा शाहबाद-सैफनी मार्ग पर अनधिकृत रूप से संचालित 2 बसें एवं 6 ओवरलोड खनन वाहनों के विरुद्ध प्रवर्तन की कार्यवाही करते हुए मंडी शाहबाद में सीज किया गया।
इन वाहनों से लगभग 3.00 लाख रुपये राजस्व की प्राप्त होगी।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: अपंजीकृत देव हॉस्पिटल को सील, स्वास्थ्य विभाग ने फर्जी और अवैध अस्पतालों पर कसा शिकंजा
Rampur News: बिना डॉक्टर के संचालित दो डायग्नोस्टिक सेंटर सील