Advertisment

Rampur News: रक्षाबंधन धूमधाम से मना, बहनों ने भइया की कलाई पर बांधी प्यार-स्नेह की राखी, बसों और ट्रेनों में रही भीड़

भाई बहन के पावन प्यार का प्रतीक रक्षाबंधन पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। सुबह से ही पर्व को लेकर उत्साह रहा। पर्व पर निश्शुल्क यात्रा की सुविधा के कारण रोडवेज बसों में भीड रही। जेल में बंद भाइयों से मिलने पहुंची बहनों ने राखी बांध, माथे पर टीका लगाया।

author-image
Akhilesh Sharma
रामपुर

वरिष्ठ भाजपा नेता शंकर सिंह को राखी बांधती बहन। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रामपुर, वाईबीएन संवाददातासावन मास की पूर्णिमा को पूरे देश में श्रावणी व रक्षा बंधन पर्व के रूप में धूमधाम से मनाया गया। परंपरानुसार बहनों ने भाइयों के कलाई पर पावन प्यार की राखी बांधकर रक्षा का वचन लिया। माथे पर दीर्घायु का टीका लगाकर सुख समृद्धि की कामना की। प्रदेश सरकार ने पर्व पर बहनों को निश्शुल्क बस यात्रा का उपहार दिया। नतीजतन रोडवेज बसों में भारी भीड़ रही। रेलवे स्टेशन पर भी पर्व का प्रभाव दिखा। ई बसों में भी भारी भीड़ रही। जिला कारागार में बंद भाइयों के राखी बांधने के लिए बडी संख्या में बहने पहुंचे। कतार में लगकर सभी ने कारागार में पहुंचकर भाई की कलाई पर राखी सजाई और मुंह मीठा कराया। कारागार प्रशासन की ओर से बहनों के बैठने व पर्व मनाने की बेहतर व्यवस्था की गई।

टांडा में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया रक्षाबंधन

भाई-बहन के प्यार का प्रतीक रक्षाबंधन का पर्व शनिवार को हर्षोल्लास से मनाया गया। बहनों ने तेज बारिश में आकर अपने-अपने भाइयों-भतीजों की कलाईयों पर शुभ मुहूर्त में राखी बांधने के साथ तिलक लगाकर मुंह मीठा कराया। साथ ही उनकी दीर्घायु की कामना की। वहीं, भाइयों ने भी अपनी बहनों को उपहार देने के साथ ही उन्हें रक्षा का वचन दिया। रक्षाबन्धन भाई बहन के अटूट प्रेंम का प्रतीक है। इसलिए भाई -बहन धूमधाम से इस पर्व को मनाते हैं। टांडा नगर सहित क्षेत्र में रक्षा बंधन पर राखी और मिठाई की दुकानों पर अत्यधिक भीड़ नजर आयी।

जिला कारागार में सुबह से ही पहुंच गई महिलाएं भइया की कलाई पर राखी बांधने

जिला कारागार में सुबह से ही बहनें अपने जेल में बंद भाइयों को राखी बांधने पहुंच गईं। उन्होंने जेल में बंद भाई की कलाई पर राखी बांधी और भाई की दीर्घायु की कामना की। भाई ने भी बहन की रक्षा का संकल्प लिया। सुबह से शाम तक जिला कारागार में भाई को टीका करने वाली बहनें आती रहीं। वहीं जिन भाइयों के बहनें नहीं हैं उन्होंने भी दूसरी बहनों से टीका कराके राखी बंधवाई। 

Advertisment

रेलवे स्टेशन और बस अड्ढा पर रही भीड़

रक्षा बंधन की वजह से रोडवेज बसों में महिलाओं के लिए यात्रा निशुल्क थी। इस कारण खूब भीड़ रही। बसों में अधिकांश महिलाएं ही दिख रही थीं। परिचालक ने महिलाओं का शून्य रॉपर टिकट काटकर दिया। वहीं रेलवे स्टेशन पर भी सुबह से भीड़ दिखाई दी। 

यह भी पढ़ेंः-

Rampur News: आईआईए की बैठक में अमेरिकन वस्तुओं एवं सेवाओं का पूर्णतया बहिष्कार करने का फैसला

Rampur News: माननीय जरा इधर भी ध्यान दें- रामपुर में मेरठ-लखनऊ या देहरादून-लखनऊ वंदे भारत समेत 15 अन्य ट्रेनों का मिले स्टापेज

Advertisment

Rampur News: टांडा से कब खत्म होगी यह अतिक्रमण रूपी आफत, एक और दुकानदार ग्राइंडर की चपेट में आकर घायल

Rampur News: टांडा के दुकानदार, व्यापारी भ्रम में ना रहें 12 को चलेगा बुलडोजर

Advertisment
Advertisment