Advertisment

Rampur News: आईआईए की बैठक में अमेरिकन वस्तुओं एवं सेवाओं का पूर्णतया बहिष्कार करने का फैसला

आईआईए की बैठक में अमेरिकन वस्तुओं और सभी सेवाओं का पूर्णतया बहिष्कार करने का फैसला लिया गया। साथ ही अमेरिकी राष्ट्रपति की मनमानी का कड़ा विरोध किया गया।

author-image
Akhilesh Sharma
रामपुर

आईआईए की बैठक में मौजूद पदाधिकारी। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। आईआईए की बैठक में अमेरिकन वस्तुओं और सभी सेवाओं का पूर्णतया बहिष्कार करने का फैसला लिया गया। साथ ही अमेरिकी राष्ट्रपति की मनमानी का कड़ा विरोध किया गया।

आईआईए के संरक्षक एसके गुप्ता के निवास पर संगठन की मंथन बैठक आयोजित हुई। बैठक में अमेरिका द्वारा 50% टैरिफ लगाने से उत्पन्न परिस्थिति पर चर्चा हुई। अमेरिका के इस कदम से होने वाले प्रभावों पर विचार विमर्श किया गया। सदस्यों ने इसे अमेरिका की मनमानी बताया और भारत को अपनी मनमानी शर्ते मनवाने के लिए ब्लैकमैल करने का प्रयास करने का आरोप लगाया। विश्व व्यापार संगठन को अन्य नियम कानून के साथ टैरिफ के संबंध में भी प्रभावी कानून बनाने की आवश्यकता है। टैरिफ के द्वारा अमेरिका भारत पर नाजायज़ दबाव बनाना चाहता है। लेकिन भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मजबूत नेतृत्व में भारत दबने वाला नहीं है। भारत का उद्योग समाज देश एवं  प्रधामंत्रय के साथ मजबूती से खड़ा है वो अन्य विकल्प तालाश लेगा। विश्व बहुत बड़ा बाजार है अमेरिका के अलावा भी  अन्य देशों को निर्यात बड़ी संख्या में हो सकता है। अब भारतीयों को स्वदेशी वस्तुओं, सेवाओं  के  प्रयोग की शपथ लेनी होगी। अमेरिका की वस्तुओं सेवाओं का बहिष्कार करने की शपथ लेनी होगी।
बैठक में आईआईए की राष्ट्रीय कार्यसमिति की मीटिंग में रामपुर चैप्टर को उसकी उद्योगों की  सक्रिय  सेवाओं हेतु प्रेसीडेंट अवार्ड  पुरुस्कार से सम्मानित होने पर हर्ष व्यक्त किया गया। मीटिंग में 14 अगस्त को होने वाले शपथ ग्रहण कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया गया।
     मीटिंग में चेयरमैन श्रीष गुप्ता, संरक्षक एस के गुप्ता,रमेश अग्रवाल,सचिब मनोज गर्ग,विपिन कुमार मनोज गुप्ता, उमेश अग्रवाल, राजू गुप्ता, अजय अग्रवाल सीए, दिलीप रस्तोगी, राम रक्ष पाल यादव ,वीवी शर्मा, विनीत कुमार, आदर्श अग्रवाल, विनय बंसल, राजीव अग्रवाल सी ए उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ेंः-

Rampur News: टांडा के दुकानदार, व्यापारी भ्रम में ना रहें 12 को चलेगा बुल्डोजर

Rampur News: सीएमएस को हिंदू मुस्लिम बहनों ने बांधी राखी

Rampur News: 23 घरों से पकड़ी बिजली चोरी, 403  परिसरों को किया चेक

Rampur News: घाना स्थित शाही साम्राज्य अबुरा पापाग्या में नवाब काजिम अली खां को मिले विशेषाधिकार

Rampur News: माननीय जरा इधर भी ध्यान दें- रामपुर में मेरठ-लखनऊ या देहरादून-लखनऊ वंदे भारत समेत 15 अन्य ट्रेनों का मिले स्टापेज

Advertisment
Advertisment