Advertisment

Rampur News: टांडा में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया रक्षाबंधन का त्योहार

टांडा नगर और आसपास के इलाके में रक्षाबंधन का पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान बहनों ने अपने भाइयों के हाथों पर राखियां बांधी। भाईयों ने बहनों की रक्षा का वचन लिया।

author-image
Akhilesh Sharma
रामपुर

टांडा में रक्षा बंधन पर भाई का तिलक करती और राखी बांधती बहन। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। शनिवार को भाई बहन के पवित्र प्रेम और अटूट रिश्ते का त्योहार रक्षाबंधन नगर सहित क्षेत्र में पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर बहनों ने भाइयों की कलाई पर राखी बांधकर उनकी लम्बी उम्र की दुआ की। जबकि भाइयों ने बहनों की सदैव रक्षा का प्रण लिया।

भाइयों और बहनों के अटूट प्रेम और स्नेह को दर्शाने वाला त्योहार रक्षा बंधन शनिवार को पारंपरिक उत्साह के साथ मनाया गया। बहनों ने अपने भाइयों की कलाइयों पर राखियां बांधी और उनके लिए मंगल कामनाएं कीं। बाजारों में मिठाई और उपहारों की दुकानों पर भारी भीड़ रही।बहनों और भाइयों का एक दूसरे के घर आवागमन रहा।जिसके चलते मार्ग पर जाम की स्थिति रही।

यह भी पढ़ेंः-

Advertisment

Rampur News: स्कूलों में भी रही रक्षाबंधन की धूम, कहीं बनाईं राखी तो कहीं बच्चों ने बांधी राखियां

Rampur News: शहीद ए आज़म स्पोर्ट्स स्टेडियम में रक्षा बंधन धूमधाम में मनाया

Rampur News: अजादारी रस्म नहीं है, अजादारी एक मिशनः उरुज मेहंदी

Advertisment

Rampur News: राज परिवारों की हिन्दू बहनों ने नवेद मियां को राखी बांधी

Rampur News: श्रावण शुक्ल पक्ष पूर्णिमा पर यजुर्वेदीय उपाकर्म जनेऊ धारण करने को हुई पूजा-अर्चना

Advertisment
Advertisment