/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/22/34-2025-08-22-18-08-16.jpeg)
चोरी गया मोबाइल बरामद होने पर लौटाते एसपी विद्या सागर मिश्र। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। सर्विलांस सैल द्वारा आमजन के गुम हुए 50 मोबाईल फोन जिन कि अनुमानित कीमत लगभग 6 लाख 65 हजार रुपये को उच्चाधिकारी एवं थाना स्तर से प्राप्त प्रार्थना पत्रों पर कार्यवाही करते हुए बरामद किए हैं।
पुलिस अधीक्षक विद्यासागर मिश्र के आदेश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक के कुशल पर्यवेक्षण में आमजन के मोबाईल फोन की गुमशुदगी के सम्बन्ध में प्राप्त प्रार्थना पत्रो के आधार पर सर्विलांस पर लगाकर बरामद किये जाने हेतु पुलिस अधीक्षकके आदेश / निर्देश के अनुपालन में सर्विलांस टीम के अथक प्रयास से गुम हुए 50 अदद मोबाईल फोन बरामद किये गये है। जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 6 लाख 65 हजार रुपये है। इनो पुलिस कार्यालय में पुलिस अधीक्षक विद्यासागर मिश्र द्वारा बरामद मोबाईल फोन को सम्बन्धित मोबाईल स्वामियों को सौपा गया। पुलिस की इस सफलता पर मोबाईल स्वामियों के मुरझाए चेहरे खिल उठे। खुशी की लहर दौड़ गयी। मोबाईल धारकों द्वारा बताया गया कि उन्हें विश्वास नहीं था कि उन्हें अपना खोया हुआ मोबाईल वापस मिल पायेगा। मोबाईल धारकों को सचेत किया गया कि अपने मोबाईल फोन की सुरक्षा जिम्मेदारी से करें। सर्विलांस सैल द्वारा पूर्व में भी काफी संख्या में मोबाईल फोनों को बरामद कर मोबाईल धारकों को उपलब्ध कराया जा चुका है। सराहनीय कार्य को करने वाली पुलिस टीम में शामिल उपनिरीक्षक टीकाराम चौहान प्रभारी सर्विलांस सैल, मुख्य आरक्षी विनय कुमार,अनिल कुमार सैनी, दीपक कुमार,दीपक कुमार,जय कुमार सर्विलांस आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: बधाई गीतों पर झूमे और माखन-मिश्री का लगाया भोग, कड़ी-चावल का बांटा प्रसाद