/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/16/07-15-2025-07-16-00-01-05.jpeg)
सदस्यता अभियान चलाते रालोद नेता। Photograph: (वाईबीएन नेचवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। राष्ट्रीय लोक दल महिला प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष परिणीता सिंह द्वारा ब्लॉक सैदनगर मैं प्रदेश सचिव निगार बेगम के आवास पर क्षेत्रीय अध्यक्ष रोहिलखंड क्षेत्र महिला प्रकोष्ठ एडवोकेट शशी वाला, प्रदेश महासचिव अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ मोहम्मद उस्मान बबलू के द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का उद्देश्य था सक्रिय सदस्यता अभियान जोकि 14 तारीख से अंबेडकर जयंती के उपलक्ष में राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी के निर्देश पर चल रहा है। कार्यक्रम में भारी संख्या में महिला पुरुष मौजूद कार्यक्रम का संचालन प्रदेश महासचिव अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ मोहम्मद उस्मान बबलू द्वारा किया गया। कार्यक्रम में बोलते हुए प्रदेश अध्यक्ष द्वारा उन्होंने कहा कि चौधरी चरण सिंह, चौधरी अजीत सिंह की विचारधारा को आगे बढ़ते हुए जयंत चौधरी के निर्देश पर सक्रिय सदस्यता अभियान चल रहा है। जिसमें काफी महिलाओं ने राष्ट्रीय लोकदल की सदस्यता ग्रहण की।
राष्ट्रीय लोकदल गरीब मजदूर किसानों की पार्टी है जो सभी वर्गों का ध्यान रखकर चलती है। प्रदेश महासचिव मोहम्मद उस्मान बबलू ने कहा कि हमारा सपना है कि चौधरी चरण सिंह की रीति पर चलते हुए जयंत चौधरी को प्रधानमंत्री बनाना है। क्षेत्रीय अध्यक्ष रोहिलखंड क्षेत्र महिला प्रकोष्ठ एडवोकेट शशी वाला ने सभी को पार्टी की सदस्यता दिलाई। प्रदेश सचिव निगार ने सभी आने वालों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर सुरेंद्र सिंह, अकबर, फिरोज आलम खान, तराना बेगम, महफूज खान, शकील सैफी, मंजू खान, मोहसिन नाना, जुनैद और तमाम लोग मौजूद रहे।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: चेयरमैन ने गरीबों को राशन कार्ड बनवाकर बांटे, खुशी
Rampur News: बाकर इंटर कॉलेज ने चैंपियन क्लब को 3-1 से हराया हाकी मैच, विधायक ने किया था शुभारंभ
Rampur News: बिजली निगम में टीजी टू के तबादलों पर चली आंधी, कर्मचारी परेशान