रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। रामपुर विकास प्राधिकरण की टीम ने लीला लोन पर सील लगवा कर काम को रुकवा दिया है। साथ ही आरडीए की टीम ने नोटिस भी चस्पा कर दिया है।रामपुर विकास प्राधिकरण की इस कार्रवाई से अन्य लोगों में खलबली मची हुई है।
नेशनल हाईवे रामपुर-बरेली रोड तहसील सदर में जिबरान अली पुत्र अफरोज अली खान द्वारा 700 वर्ग मीटर भूखंड क्षेत्रफल में लगभग 250 वर्ग मीटर में बड़ा हॉल में सेट डालते हुए पहले निर्माण कर कराकर होटल बना लिया गया। इसको लेकर रामपुर विकास प्राधिकरण की ओर से 29 मार्च 2025 को नोटिस जारी करके जवाब दाखिल करने के लिए 11 अप्रैल नियत की गई। समय तिथि पर उपस्थित न होने पर ना तो जगह से निर्माण हटाया गया और न ही कोई जवाब दिया गया। इसके अलावा बरेली रोड शराब फैक्ट्री के पास 6000 वर्ग मीटर भूखंड क्षेत्रफल में 550 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में निर्माण करके दो बड़े हाल बनाए गए हैं और उसको लीला लोन के नाम से बैंक्विट हॉल का नाम दिया गया। मंगलवार को सहायक अभियंता मनोज कुमार सिंसोदिया के नेतृत्व में रामपुर विकास प्राधिकरण की टीम दोनों स्थलों पर पहुंची। जहां पर पहुंची टीम ने निर्माण कराए जाने को लेकर कागजात मांगे। जोकि वह नहीं दिखा सके। कागज नहीं दिखाई जाने पर दोनों इमारत पर रामपुर विकास प्राधिकरण की टीम ने सील लगा दी है।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: टैक्स बार के कार्यक्रम में उठी मांग, अधिवक्ताओं पर हो रहे हमलों को लेकर लागू किया जाए प्रोटेक्शन एक्ट
Rampur News:किसानों से संवाद में बोले केेंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान- विकसित कृषि और किसानों की समृद्धि के लिए कार्य कर रही सरकार
Rampur News: सीएमओ, एसीएमओ के खिलाफ बरेली की एंटी करप्शन कोर्ट में मामला दर्ज, नोटिस
Rampur News: एंटी करप्शन की टीम ने संविदा कर्मी को 10,000 की रिश्वत लेते हुए पकड़ा