Advertisment

Rampur News: फार्मर रजिस्ट्री में छूटे किसानों का अभियान चलाकर करायें पंजीकरण: जिलाधिकारी

जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह और पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में स्वार तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस हुआ। जिसमें पांच शिकायतों का मौके पर निस्तारण हुआ। फार्मर रजिस्ट्री कराने पर जोर दिया गया।

author-image
Akhilesh Sharma
WhatsApp Image 2025-09-08 at 5.37.27 PM

तहसील स्वार में संपूर्ण समाधान दिवस में शिकायतें सुनते जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। जिलाधिकारी जोगिन्दर सिंह एवं पुलिस अधीक्षक विद्या सागर मिश्र की उपस्थिति में तहसील स्वार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान कुल 37 शिकायतें/प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से 5 शिकायतों का निस्तारण मौके पर किया गया। अधिकतर शिकायतें विद्युत विभाग से संबंधित रहीं। इस पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता (विद्युत) को निर्देशित किया कि विद्युत संबंधी समस्याओं के समाधान हेतु शिविर (कैम्प) लगाकर लोगों की समस्याओं का निवारण यथाशीघ्र करायें। ग्राम पंचायत मोहब्बतनगर में चकमार्ग पर अवैध कब्जे कर पेड़ लगाए जाने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने संबंधित लेखपाल को पुलिस बल के साथ मौके पर जाकर चकमार्ग की पैमाइश कर अवैध कब्जा हटाने तथा एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने सख्त निर्देश दिए कि समाधान दिवस में प्राप्त सभी शिकायतों का निस्तारण समयबद्ध, पारदर्शी एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से किया जाए। किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और जिम्मेदार अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने लेखपालों को निर्देशित किया कि जिन किसानों का फार्मर रजिस्ट्री में पंजीकरण अभी तक नहीं हुआ है, उन्हें विशेष अभियान चलाकर तुरंत पंजीकृत किया जाए, जिससे भविष्य में उन्हें सरकारी योजनाओं से वंचित न होना पड़े।  पुलिस अधीक्षक ने कहा कि कानून-व्यवस्था से जुड़ी शिकायतों, अवैध कब्जों एवं अपराध संबंधी मामलों पर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि अवैध गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों को किसी भी दशा में बख्शा नहीं जाएगा। जनता की सुरक्षा प्रशासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता है।
इसी प्रकार तहसील मिलक में अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) डॉ0 नितिन मदान की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 22 शिकायतें प्राप्त हुई और 3 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। तहसील सदर में उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें 16 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें से 4 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। तहसील बिलासपुर में उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें 15 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें से 2 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया।
इसके अतिरिक्त तहसील टाण्डा में उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में 19 शिकायतें प्राप्त हुई और 4 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में तहसील शाहबाद में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें 10 शिकायतें प्राप्त हुई और एक शिकायत का मौके पर निस्तारण किया गया।

यह भी पढ़ेंः-

Rampur News: कुमारतनय वैश्य यूथ क्लब ने मनाया खेल सप्ताह, सोशल मीडिया से रिलैक्स के लिए ऐसे आयोजन को बताया जरूरी

Rampur News: दीपा सिंह बनी मुख्य चिकित्सा अधिकारी, राज्यपाल और मुख्यमंत्री से हो चुकीं हैं सम्मानित

Rampur News: शिक्षक दिवस, हिंदी दिवस, साक्षरता दिवस और स्थापना दिवस को LNS club of rampur greater ने एक साथ मनाया, शिक्षिकाएं सम्मानित

Advertisment

Rampur News: मिलक में कंबाइन चालक की घर से बुला ले जाकर हत्या, शव सड़क किनारे फेंका, एक दिन पहले घर जाकर दी थी मारने की धमकी

Advertisment
Advertisment