/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/08/87-2025-09-08-19-30-43.jpeg)
कुमार तनय वैश्य यूथ क्लब के खेल सप्ताह का शुभारंभ करते अतिथि। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। कुमारतनय वैश्य यूथ क्लब की ओर से खेल सप्ताह का आयोजन 6 और 7 सितंबर को इंडोर गेम के साथ शुरू किया गया। खेल सप्ताह में कैरम, लूडो, शतरंज, तोल मोल के बोल, म्यूजिकल चेयर जूनियर एवं सीनियर वर्ग में आयोजित की गईं। बच्चों के लिए जीके प्रश्नोत्तरी भी आयोजित की गई। बैडमिंटन आउटडोर प्रतियोगिताएं इसके बाद खेली जाएंगी।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/08/87-2025-09-08-19-31-45.jpeg)
क्लब अध्यक्ष सुनीत गुप्ता ने इस प्रकार के खेल आयोजन को आजकल की भाग दौड़ एवं सोशल मीडिया से व्यस्त जीवन शैली से निकलकर मिलजुल कर बैठकर खेल के आयोजन को बहुत आवश्यक बताया। कन्वीनर शनिल गुप्ता, अमितोष चांदीवाला, डॉ अर्पित गुप्ता, शिवि गुप्ता, राशि गुप्ता का धन्यवाद सफल आयोजन के लिए किया। सचिव जितेंद्र गुप्ता, दीपक गुप्ता ,राहुल ,सौरभ अजय सराफ ,राजन गुप्ता,शोभित गुप्ता सुनीता गुप्ता सीमा, प्रतिभा शोभना ,अनीता डिंपल, नयना, सोनिका गुप्ता आदि का सहयोग रहा। क्लब के सभी महिला पुरुष सदस्य एवं बच्चे उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सभी ने खूब मनोरंजन किया और सभी ने कहा कि सोशल मीडिया से दूर रहकर आपस में इस तरह से मिलने जुलने को बढ़ावा दिया जाना समाज के लिए बेहतर तरीका है। इससे संबंधों में और प्रगाढ़ता आती है।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/08/09-2025-09-08-19-32-39.jpeg)
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/08/76-2025-09-08-19-33-24.jpeg)
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/08/112-2025-09-08-19-34-29.jpeg)
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/08/34-2025-09-08-19-35-14.jpeg)
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/08/213-2025-09-08-19-35-56.jpeg)
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: दीपा सिंह बनी मुख्य चिकित्सा अधिकारी, राज्यपाल और मुख्यमंत्री से हो चुकीं हैं सम्मानित
Rampur News: रामपुर में औषधि विभाग ने मोरी गेट पर की छापेमारी, 17.72 लाख की नशीली दवायें सीज