/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/08/12-2025-09-08-17-55-20.jpeg)
एलएनएस क्लब आफ रामपुर ग्रेटर के कार्यक्रम में सम्मानित शिक्षिकाएं। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। LNS club of rampur greater ने शिक्षक दिवस, हिंदी दिवस, साक्षरता दिवस और स्थापना दिवस एक साथ सेलिब्रेट किया। इस मौके पर शिक्षिकाओं को सम्मानित किया गया। वहीं विभिन्न प्रतियोगिताएं भी कराई गईं।
डोसा दरबार रेस्टोरेंट में निर्मल कौर की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में सर्वप्रथम ध्वज वंदना रजनी सिंघल ने कराई। इसके बाद सरस्वती वंदना मोहिनी पाहवा ने सुनाई। इसके बाद समय बध्यता निकली, जिसमें मधु गुप्ता विजयी रहीं। रजनी अग्रवाल ने स्थापना दिवस के अवसर पर क्लब के विषय में सभी को बताया। हिंदी दिवस पर विनीता अग्रवाल, गीता अग्रवाल, नंदिता गोयल, पिंकी अरोरा, बबिता सिंघल, राधा गुप्ता, मधु गुप्ता ने अपने-अपने रखे। शिक्षक दिवस पर दयावती मोदी एकेडमी की शिक्षिका अलका चांदीवाला और व्हाइट हॉल की शिक्षिका शिप्रा अग्रवाल प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।शिक्षक दिवस पर विनीता सिंह ने प्रकाश डाला। साक्षरता दिवस पर बाला अग्रवाल, सुषमा अग्रवाल और पूनम जैन ने विचार रखे। गीता अग्रवाल और नंदिता गोयल ने शिक्षक दिवस पर एक लघु नाटिका की प्रस्तुति दी।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/08/123-2025-09-08-18-09-32.jpeg)
झूला प्रतियोगिता में मधु गुप्ता प्रथम
झूला प्रतियोगिता में मधु गुप्ता प्रथम और राधा गुप्ता द्वितीय स्थान पर रही। पीस पोस्टर प्रतियोगिता में मधु गुप्ता, नंदिता गोयल, विभा मांगलिक, पिंकी अरोरा और वंदना सक्सेना को पुरस्कार दिया गया। क्लब की सदस्यों की बर्थडे केक काटकर मनाई गई। इसके बाद क्लब की शिक्षिकाओं को भी सम्मानित किया। स्थापना दिवस का केक सभी फाउंडर सदस्यों द्वारा काटा गया। सचिव बबिता गुप्ता ने सभी को तम्बोला गेम खिलाया। कार्यक्रम का संचालन अध्यक्ष निर्मल कौर और सचिव बबिता गुप्ता ने संयुक्त रूप से किया। सचिवा बबिता गुप्ता ने सभी का आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम में रीजन चेयर पर्सन आशा भंडा,वीरांगना मांगलिक, गीता अग्रवाल, मधु शर्मा, मृदुल शर्मा, नीलम रस्तोगी, विनीता सिंह,पूनम जैन आदि उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: रामपुर में औषधि विभाग ने मोरी गेट पर की छापेमारी, 17.72 लाख की नशीली दवायें सीज