/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/20/44444-2025-07-20-00-40-50.jpg)
ई-रिक्शा लूटे जाने के बाद जुटी भीड़। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। पूरे जिले में इन दिनों रात में चोर और बदमाशों के आने का शोर मच रहा है। कहीं रात में ड्रोन उड़ते दिखाई दे रहे हैं तो कहीं चोर घुसकर घर खंगाल ले जा रहे हैं। इसी बीच शनिवार की रात नौ बजे बदमाशों ने आलियागंज के पास एक ई-रिक्शा लूट लिया। रिक्शा लूटने के बाद लुटेरे उसे हाकी स्टेडियम की साइड झाड़ियों में ले गए और ई-रिक्शा में आग लगाकर बैटरे निकाल ले गए। लूट की इस घटना की सूचना के बाद सैकड़ों ग्रामीण मौके पर पहुंच गए, लेकिन रात खबर लिखे जाने तक पुलिस नहीं पहुंची थी।
ग्रामीणों के मुताबिक रात करीब नौ बजे एक ई रिक्शा जौहर यूनिवर्सिटी की ओर से आलियागंज से सवारियां उतारकर वापस रामपुर शहर की तरफ जा रहा था। कुछ बदमाशों ने ई-रिक्शा को लूट लिया और हाकी स्टेडियम की ओर आलियागंज साइड ले गए। ई-रिक्शा चालक वहीं चीखता चिल्लाता रह गया। इस बीच आसपास के ग्रामीण जुट गए और ई रिक्शा चालक से पूछताछ करने लगे। इस बीच ग्रामीणों ने भी उसी तरफ दौड़ लगा दी। काफी तलाशने के बाद बदमाश तो नहीं दिखे, लेकिन ई रिक्शा झाड़ियों के पास खड़ा मिल गया लेकिन बदमाश ई रिक्शा के बैटरे निकालकर ले गए और रिक्शा में आग लगाकर भाग गए।
लूटपाट की इस सूचना से पुलिस को अवगत कराया गया। लेकिन खबर लिखने तक पुलिस नहीं पहुंची। गांव वालों ने यंग भारत न्यूज पर कुछ वीडियो फुटेज भेजी हैं, जिसमें मौके पर सैकड़ों खड़े दिखाई दे रहे हैं। गांव वालों में इस घटना से दहशत है। गांव वालों का कहना है कि गांवों में रोजाना कोई न कोई आहट कर रहा है। अंदेशा है कि चोर बदमाश कहीं न कहीं दस्तक दे रहे हैं। लेकिन पुलिस गश्त करने में लापरवाह बनी हुई है।
ड्रोन कैमरे उड़ते देखे जाने की पूरे जिले में दहशत
पूरे जिले में ड्रोन कैमरे उड़ने की दहशत है। टांडा के बाद स्वार, शाहबाद , सैफनी और फिर अजीमनगर क्षेत्र में भी ड्रोन कैमरे देखे जाने की खबरें आ रही हैं। इस संबध में अपना दल एस के प्रदेश उपाध्यक्ष मोहम्मद वकील एडवोकेट, जिला पंचायत सदस्य मुस्तफा हुसैन, भारतीय किसान यूनियन के नेताओं ने भी एसपी विद्या सागर मिश्र से शिकायत की है।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: श्री गुरु हरकिशन साहिब के प्रकाश पर्व पर समागम, रागी जत्था ने किया शबद कीर्तन
Rampur News: अधिवक्ता के घर मीटर लगने के 2 घंटे बाद आ गया बिजली का बिल
Rampur News: उत्तर प्रदेश में सपा की पूर्ण बहुमत से बनेगी सरकार : नदवी
Rampur News: त्याग, तप और तत्वज्ञान की अनोखी प्रेरणा हैं भगवान शिव: विश्वनाथ