Advertisment

Rampur News: दुगनपुर में शिविर लगाकर ग्रामीणों को दी वित्तीय साक्षरता की जानकारी

ग्राम पंचायत दुगनपुर,ब्लॉक मिलक में मंगलवार को वित्तीय साक्षरता कैंप का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम में ग्रामीणों को बैंकिंग और सरकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई।

author-image
Akhilesh Sharma
WhatsApp Image 2025-09-16 at 5.03.04 PM

दुगनपुर में शिविर में जानकारी देते बैंक अधिकारी। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। ग्राम पंचायत दुगनपुर,ब्लॉक मिलक में मंगलवार को वित्तीय साक्षरता कैंप का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम में ग्रामीणों को बैंकिंग और सरकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई।

कैंप में भारतीय रिज़र्व बैंक से आए अशोक महान ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी लोग अपने बैंक खातों का केवाईसी (KYC) अपडेट अवश्य कराएं, ताकि खाते के संचालन में किसी प्रकार की समस्या न हो। उन्होंने ग्रामीणों को सावधान करते हुए यह भी बताया कि पिन, ओटीपी और पासवर्ड किसी के साथ साझा न करें। अग्रणी बैंक कार्यालय से अग्रणी जिला प्रबंधक शिवांग जोशी ने जन-कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सभी ग्रामीण प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का लाभ लें, जिससे केवल नाममात्र प्रीमियम पर ₹2 लाख की दुर्घटना बीमा पॉलिसी प्राप्त की जा सकती है। इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और अटल पेंशन योजना के लाभ और पंजीकरण प्रक्रिया के बारे में भी विस्तार से बताया।

बैंक ऑफ बड़ौदा - आरसेटी रामपुर के संकाय सर्वेश कुमार साहू ने संस्थान द्वारा चलाए जा रहे स्वरोजगार प्रशिक्षण कार्यक्रमों की जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि 18 से 45 वर्ष के बेरोजगार युवक-युवतियां इन प्रशिक्षणों में भाग लेकर स्वयं का व्यवसाय शुरू कर सकते हैं। कैंप में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया और वित्तीय साक्षरता से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त की।

यह भी पढ़ेंः-

Rampur News: ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय से एमओयू करेगी रामपुर रजा लाइब्रेरी, हिंदी दिवस प्रदर्शनी में बोले पुस्कालय निदेशक

Advertisment

Rampur News: वृ्द्धा की विकलांग पेंशन रोकने पर जिला सहकारी बैंक के शाखा प्रबंधक, सचिव और अध्यक्ष को कानूनी नोटिस भेजा

Rampur News: टीईटी अनियवार्यता के विरोध में शिक्षकों का कलेट्रेट पर प्रदर्शन, प्रधानमंत्री को भेजा ज्ञापन

Rampur News: इग्नू जुलाई सत्र में प्रवेश लेने की अंतिम तिथि अब 30 सितंबर तक, बीए, एमए, एमबीए भी कर सकते हैं

Advertisment

Rampur News: गुरुद्वारा श्री भाईजी बाबा में सुखमणि साहिब पाठ और सबद कीर्तन से संगत हुई निहाल

Advertisment
Advertisment