/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/16/10-2025-09-16-17-18-03.jpeg)
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) में प्रवेश की अंतिम तिथि बढ़कर हुई 30 सितंबर कर दी गई है। इग्नू में प्रवेश लेने से वंचित रह गए विद्यार्थियों के लिए चौथी बार फिर तिथि विस्तारित की है।
इग्नू अध्ययन केंद्र (27127) राजकीय रज़ा स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामपुर के समन्वयक डॉ सोमेन्द्र सिंह ने बताया कि इग्नू एक केंद्रीय विश्वविद्यालय है जिसके सभी पाठ्यक्रम यूजीसी द्वारा मान्यता प्राप्त एवं पूर्ण वैद्य हैं। इग्नू द्वारा तीन वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम बीए, बीए ऑनर्स,बीकॉम,बीबीए एवं दो वर्षीय परास्नातक एम ए,एम कॉम तथा एक वर्षीय डिप्लोमा संचालित किए जा रहे हैं। किसी सेवा में कार्यरत,संस्थागत प्रवेश लेने वाले विद्यार्थी या प्रवेश से वंचित विद्यार्थी, कामकाजी महिलाएं या ग्रहणियां इग्नू में ओपन डिस्टेंस लर्निंग माध्यम से प्रवेश लेकर अपना भविष्य संवार सकते हैं। प्रवेश प्रक्रिया इग्नू वेबसाइट पर ऑनलाइन माध्यम से पूर्ण होगी। सभी पाठ्यक्रमों की अध्ययन पुस्तकें इग्नू द्वारा डाक से भेजी जाएंगी।अधिक जानकारी के लिए अध्ययन केंद्र पर संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें--
Rampur News: गुरुद्वारा श्री भाईजी बाबा में सुखमणि साहिब पाठ और सबद कीर्तन से संगत हुई निहाल
Rampur News: गांव, गरीब और किसानों का सशक्तिकरण ही भाजपा सरकार का संकल्प: हरीश
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us