Advertisment

Rampur News: गुरु तेग बहादुर साहिब के बलिदान दिवस के 350 साल पूरे होने पर सहज पाठ, साढ़े तीन महीने चलेगा आयोजन

संत भाई जी बाबा गुरुद्वारा में गुरु तेग बहादुर सिंह साहिब जी के बलिदान दिवस के 350 साल पूरे होने पर सहज पाठ शुरू हुआ है जो साढे तीन माह तक चलेगा।

author-image
Akhilesh Sharma
रामपुर

गुरुद्वारा श्री भाई जी बाबा में सहज पाठ में मौजूद महिला संगत। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। श्री गुरु तेग बहादर साहिब जी के शहीदी दिवस के 350 वर्ष माह नवंबर 2025 में पूर्ण होने के उपलक्ष में गुरुद्वारा संत भाई जी बाबा सिविल लाइंस रामपुर में 1 अगस्त की रात्रि 9:00 बजे से संगति सहज पाठ आरंभ हुआ है, जिसकी समाप्ति माह नवंबर में शहीदी पर्ब से पूर्व होगी। सहज पाठ रोजाना रात्रि 9:00 बजे से 9:30 बजे तक हो रहे हैं। यह सहज पाठ रोजाना लगभग आधे घंटे के हिसाब से साढ़े तीन महीने तक चलेंगे।

सहज पाठ में रोजाना कॉलोनी एवं आसपास के क्षेत्र की महिलाएं एवं पुरुष व बच्चे अधिक संख्या में भाग ले रहे है। सहज पाठ प्रतिदिन गुरुद्वारा साहिब में रात्रि 9:00 बजे से 9:30 बजे तक जगमोहन सिंह निमाड़ा एवं जयदीप सिंह के द्वारा उपस्थित संगत के साथ पढ़े जा रहे हैं। पांचवें दिन सहज पाठ में मुख्य रूप से गुरुद्वारा प्रधान दर्शन सिंह खुराना के अलावा प्रबंधक कमेटी के मीत प्रधान गुरचरण सिंह आहूजा , भूपेंद्र सिंह , महेंद्र सिंह होरा, पपिंदर सिंह ,संतोख सिंह, अमरजीत सिंह, जसमीत सिंह, धनवंत सिंह, हरजीत सिंह ; प्रेम अरोड़ा, गुरजीत सिंह माटा , राज सिंह कंवलजीत सिंह कथुरिया रएवं मीत ग्रंथि गुरमीत सिंह तथा मनमोहन सिंह विनदर पाल सिंह खुराना, परमजीत सिंह ओमप्रकाश सेठी , मनजीत सिंह, जोगिंदर सिंह, अमरजीत कौर आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें--

Rampur News: टांडा में बाजपुर रोड पर फिर हादसा, दुकान में घुसा खनन से भरा ओवरलोड डंपर

Rampur News: माननीय जरा इधर भी ध्यान दें- रामपुर में मेरठ-लखनऊ या देहरादून-लखनऊ वंदे भारत समेत 15 अन्य ट्रेनों का मिले 

Advertisment

Rampur News: मिलक में ई-रिक्शा चालक की हत्या, लूट के बाद हत्या की अफवाह पर अफसर मौके पर पहुंचे

Rampur News: टांडा से कब खत्म होगी यह अतिक्रमण रूपी आफत, एक और दुकानदार ग्राइंडर की चपेट में आकर घायल

Advertisment
Advertisment