/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/06/1002991538-2025-11-06-17-10-20.jpg)
रामपुर में रन फार यूनिटी निकालते भाजपा पदाधिकारी। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। सरदार पटेल के अदम्य साहस, संगठन क्षमता और राष्ट्र एकीकरण के अमर संकल्प ने भारत को अखंडता और एकता के सूत्र में बांधा। लोह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती समारोह अभियान के उद्देश्य से आज एक पदयात्रा निकाली गयी l स्कूलों के बच्चों के हाथ मे तिरंगा लेकर भारत माता की जय, वन्दे मातरम का उद्घोष करते हुए चल रहे थे l जिसमें कई स्कूल के बच्चे, पदाधिकारी, कार्यकर्ता साथ रहे आदर्श रामलीला मैदान से शुरू होकर टैक्सी स्टैंड, सिविल लाइन थाने, पुराने रोडवेज होते हुए आदर्श कॉलोनी मे समाप्त हुई l कार्यक्रम में भाजपा ज़िला अध्यक्ष हरीश गंगवार, प्रमोद आहूजा, अशोक विश्नोई, पारुल अग्रवाल, नीना साहनी, राजीव लोचन, अनमोल सक्सेना, सुमित कुमार, गोपाल कश्यप, हिमांशु सक्सेना, विवेक विश्नोई,ओपी सक्सेना आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे l
यह भी पढ़ें:-
Rampur News: मिलक पुलिस को भटकता मिला 9 वर्षीय बालक, बरेली के परिजनों तक पहुंचाया
Rampur News: कार्तिक पूर्णिमा पर रामपुर जिले के 19 घाटों पर 1.16 लाख श्रद्धालुओं ने किया स्नान
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us