/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/03/tr2APZskOrtcVNaFDAJq.jpeg)
बिरयानी के नमूने लेते खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारी। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन संवाददाता
जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह के निर्देश पर आम जन मानस को सुरक्षित खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध कराए जाने और खाद्य एवं पेय पदार्थों में मिलावट पर प्रभावी रोकथाम के लिए सहायक आयुक्त (खाद्य)-।।/अभिहित अधिकारी सुनील कुमार शर्मा द्वारा विशेष अभियान चलाया गया।
विशेष छापामार अभियान में बाजार नसरुल्ला खां स्थित अनीश बिरयानी सेन्टर पर बीते कुछ दिनों से अनियमितता की शिकायतों के दृष्टिगत इन दुकान के मालिक अकील पुत्र अनीश से बिरयानी का 1 नमूना लिया गया।मिस्टनगंज स्थित शंकर डेयरी पर भी इसी प्रकार की शिकायतों पर मालिक तरूण कुमार पुत्र हरीश कुमार से दूध का 1 नमूना लिया गया। इस प्रकार खाद्य पदार्थों के 2नमूनें संग्रहीत करके जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे गये। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरान्त मिलावट की प्रकृति के अनुरूप सुसंगत धाराओं में वाद योजित किये जायेंगे। सचल दल में खाद्य सुरक्षा अधिकारीगण रामचन्द्र यादव, अशोक कुमार, अज़रा मोहम्मद उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: मथुरा में हरित शिक्षक सम्मान से नवाजी गईं रामपुर की शिक्षिकाएं
रामपुर न्यूजः सांसद ने हाजी लोगों से दिल्ली एयरपोर्ट पर की मुलाकात, दी मुबारकबाद