Advertisment

Rampur News: मिलावट खोरों पर शिकंजा कसने को बिरयानी, दूध के लिए नमूने

रामपुर में मिलावट के खिलाफ अभियान शरू किया गया है। जिलाधिकारी के निर्देश पर खाद्य एवं सुरक्षा विभाग ने कई स्थानों पर जांच की और बिरयानी के नमूने लिए। दूध के भी नमूने लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे हैं।

author-image
Akhilesh Sharma
रामपुर

बिरयानी के नमूने लेते खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारी। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रामपुर, वाईबीएन संवाददाता

Advertisment

जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह के निर्देश पर आम जन मानस को सुरक्षित खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध कराए जाने और खाद्य एवं पेय पदार्थों में मिलावट पर प्रभावी रोकथाम के लिए सहायक आयुक्त (खाद्य)-।।/अभिहित अधिकारी सुनील कुमार शर्मा द्वारा विशेष अभियान चलाया गया।
विशेष छापामार अभियान में बाजार नसरुल्ला खां स्थित अनीश बिरयानी सेन्टर पर बीते कुछ दिनों से अनियमितता की शिकायतों के दृष्टिगत इन दुकान के मालिक अकील पुत्र अनीश से बिरयानी का 1 नमूना लिया गया।मिस्टनगंज स्थित शंकर डेयरी पर भी इसी प्रकार की शिकायतों पर मालिक तरूण कुमार पुत्र हरीश कुमार से दूध का 1 नमूना लिया गया। इस प्रकार खाद्य पदार्थों के 2नमूनें संग्रहीत करके जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे गये। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरान्त मिलावट की प्रकृति के अनुरूप सुसंगत धाराओं में वाद योजित किये जायेंगे। सचल दल में खाद्य सुरक्षा अधिकारीगण रामचन्द्र यादव,  अशोक कुमार, अज़रा मोहम्मद उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ेंः-

Rampur News: सपा सांसद ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से कहा रामपुर में कैंसर-काला पीलिया फैल रहा

Advertisment

Rampur News: रामपुर शहर में 7 मीटर चौड़ा होगा हाईवे, सिविल लाइन थाने से नैनीताल तिराहे तक साढे 3-3 मीटर के दायरे की दुकानें टूटेंगी

Rampur News: मथुरा में हरित शिक्षक सम्मान से नवाजी गईं रामपुर की शिक्षिकाएं

रामपुर न्यूजः सांसद ने हाजी लोगों से दिल्ली एयरपोर्ट पर की मुलाकात, दी मुबारकबाद

Advertisment

Rampur News: बकरीद शांतिपूर्वक संपन्न कराने को प्रशासन ने किया होमवर्क, तीन दिन चलेगी कुर्बानी-अफसर रहेंगे गांव-गांव तैनात

Advertisment
Advertisment