/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/04/16-2025-10-04-23-30-52.jpeg)
टांडा के व्यापारियों से बातचीत करते एसडीएम। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
टांडा-रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। मुरादाबाद,बाजपुर मुख्य मार्ग पर लगभग ढाई माह पूर्व पीडब्ल्यूडी, राजस्व विभाग और नगरपालिका प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा सरकारी आराजी से अतिक्रमण हटाने के लिए सीमांकन के बाद ग्राम बादली से मोहनपुरा तक दुकानों और मकानों पर रेड मार्किंग की गई थी।
इसके बाद संबंधित दुकानदारों को नोटिस जारी कर स्वयं अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी गई थी। इसके बाद कुछ लोगों ने खुद अतिक्रमण हटाना शुरू कर दिया। कुछ लोग हाईकोर्ट के चरण में चले गए,जहां से उन्हें आंशिक रिलीफ प्राप्त हुआ। संबंधित विभाग द्वारा उन लोगों के अभिलेखों का अवलोकन कर याचिका का निस्तारण कर दिया गया। इसके बाद प्रशासन और पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों ने पुलिस बल के साथ नगर के मुख्य मार्ग पर भ्रमण कर अतिक्रमण का जायजा लिया और जिन लोगों ने चिन्हित संपत्ति से अतिक्रमण नहीं हटाया था, उन्हें तत्काल अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। इसके बाद अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही में एकाएक तेजी आ गई। इसके बावजूद नगर के कुछ लोगों द्वारा अपनी दुकानों से अतिक्रमण नहीं हटाया गया। जिसकी शिकायत प्रशासन को लगातार मिल रही थी। शिकायत के आधार पर शनिवार को एसडीएम राजकुमार भास्कर ने संबंधित व्यक्तियों को तहसील सभागार में बुलाया और उन्हें तत्काल चिन्हित अतिक्रमण को हटाने के निर्देश दिए अन्यथा सरकारी स्तर पर कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई। एसडीएम ने उन लोगों को भी कार्रवाई की चेतावनी दी, जिन्होंने चिन्हित संपत्ति को काम करके अतिक्रमण हटाया है।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: कुमारतनय वैश्य यूथ क्लब का नवरात्रि गरबा स्पेशल पार्टी की धूम, सुनीता विनर एवं सुची रनर
Rampur News: सप्ताह भर में सिविल लाइंस पुलिस ने चोरी का किया वर्कआउट, दो दबोचे
Rampur News: शक्ति दरबार में यज्ञ अनुष्ठान नें श्रद्धालुओं ने दी आहुति, सर्व कल्याण की कामना