Advertisment

Rampur News: रजा लाइब्रेरी के 251वें स्थापना दिवस पर हुई रासलीला ने रामपुर को ब्रज रस की मिठास में डुबोया, कृष्णायन...कृष्णायन....

रजा लाइब्रेरी प्रांगण में पुस्तकालय के 251वें स्थापना दिवस समारोह में दूसरे दिन रासलीला का सजीव आयोजन किया गया। इस आयोजन से रामपुर की धरती को ब्रज रस की मिठास से भाव विभोर कर दिया।

author-image
Akhilesh Sharma
Screenshot (526)

रजा पुस्तकालय परिसर में हुई रासलीला में माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी के साथ निदेशक डा. पुष्कर मिश्र। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। रामपुर रजा लाइब्रेरी में शनिवार को 251वें स्थापना दिवस समारोह के दूसरे दिन संध्या कालीन बेला में रासलीला का भव्य आयोजन हुआ। रासलीला को कृष्णायन संस्था श्रुति शालिनी ग्रुप मथुरा की ओर से आयोजित किया गया। कलाकारों ने रासलीला में जीवंत प्रस्तुति से सबको भाव विभोर कर दिया। यह आयोजन श्रृंखलाबद्ध तरीके से शुरू हुआ और रात में फूलों की होली के साथ संपन्न हुई।

Screenshot (575)
रासलीला टीम की लीडर को पुरस्कृत करतीं माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी और निदेशक डा. पुष्कर मिश्र। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

रासलीला का शुभारंभ माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने श्री राधा कृष्ण की पूजा करके किया। इस दौरान रजा लाइब्रेरी के निदेशक डा. पुष्कर मिश्र भी उनके साथ रहे। कार्यक्रम की शुरूआरत श्रुति ग्रुप की श्रुति ने ब्रज रज की लीला सुनाकर की। इसके बाद ब्रज की स्वर कोकिला की तरह आवाज वाली शालिनी शर्मा ने ब्रज के गीतों की ऐसी प्रस्तुति दी जिस पर कार्यक्रम में मौजूद श्रोता भाव विभोर होकर नाचने लगे। सबसे पहले भगवान श्री राधा कृष्ण की युगल जोड़ी और सखी सहेलियों के संग रास की प्रस्तुत हुई। इसके बाद मोर कुटी पर बेहतरीन प्रस्तुति दी। राधा कृष्ण के रूप में सजे कलाकारों ने ऐसे भाव प्रस्तुत किए की लोगों को सजीवता नजर आने लगी। माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी भी बहुच विभोर हो उठीं और कलाकारों को राधा कृष्ण के रूप में सजा देखकर उनके चरणों पर मस्तक टेक दिया और उनकी फूलों से पूजा की। इसके बाद श्री बांके बिहारी की प्रस्तुति नजर न लग जाए तेरे कारे कारे नैना.... पर लोग झूम उठे। फूलों की होगी, चरकुला नृत्य से लेकर भगवान की रासलीला के ऐसे अद्भुत प्रसंग प्रस्तुत किए जिससे रजा लाइब्रेरी प्रांगण में उपस्थित लोग श्री कृष्ण और राधा नाम की भक्ति में डूबते चले गए और तीन घंटे का समय कहां व्यतीत हो गया पता भी नहीं चला। 

Screenshot (574)
रासलीला प्रस्तुत करने वाले कलाकारों की टीम के साथ माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
Advertisment

कार्यक्रम से पूर्व माध्यमिक शिक्षा मंत्री ने पुस्तकालय में लगी प्रदर्शनी को देखा और वहां की पांडुलियियों और हाथ से बने प्राचीन चित्रों को देखकर आश्चर्य व्यक्त किया। रजा लाइब्रेरी में 251 वें स्थापना दिवस समारोह का शुभारंभ शुक्रवार को हुआ था। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने वर्चुअल रूप से उद्घाटन किया और संबोधित कर रजा लाइब्रेरी के महत्व से अवगत कराया था। 

Screenshot (563)
फूलों की होली की प्रस्तुति देते कलाकार। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

रासलीला के कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने रासलीला कार्यक्रम को अद्भुत प्रस्तुति बताया। उन्होंने कहा कि रजा लाइब्रेरी में आकर मुझे बहुत ही आश्चर्य लगा। ऐसे कार्यक्रमों से संदेश मिलता है। ब्रज की रज से जुड़ा इस लाइब्रेरी का नाम है। यदि रजा के पीछे से आ का डंडा हटा दें तो रज शब्द बनता है। मुझे बहुंत अच्छा लग रहा है कि रामपुर में यह धरोहर पूरी दुनिया के लिए अजूबा है। वहीं रजा पुस्तकालय के निदेशक डा. पुष्कर मिश्र ने भी रासलीला के आयोजन और कलाकारों की प्रस्तुति को बेहतर बताया, कहा कि इस कार्यक्रम ने कृष्णायन ने रामपुर को कृष्णमय कर दिया। ब्रज की मिठास भरी लीलाओं से लोगों को भाव विभोर किया। कार्यक्रम के अंत तक दर्शक जमे रहे। बीच बीच में फूलों की होली और बांके बिहारी जी की झांकी के मौके पर दर्शकों को भी मंच पर जाने और फूलों की वर्षा करने का मौका मिला। 

Screenshot (515)
रासलीला कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
Advertisment

यह भी पढ़ेंः-

Rampur News: कुमारतनय वैश्य यूथ क्लब का नवरात्रि गरबा स्पेशल पार्टी की धूम, सुनीता विनर एवं सुची रनर

 Rampur News: सप्ताह भर में सिविल लाइंस पुलिस ने चोरी का किया वर्कआउट, दो दबोचे

Rampur News: शक्ति दरबार में यज्ञ अनुष्ठान नें श्रद्धालुओं ने दी आहुति, सर्व कल्याण की कामना

Advertisment

Rampur News: कन्या इंटर कॉलेज में नुक्कड़ नाटक से दिया कुरीतियों रोकने का संदेश

Advertisment
Advertisment