/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/04/12-2025-10-04-21-29-38.jpeg)
कुमार तनय वैश्य समाज के डांडिया उत्सव में उल्लास करतीं महिलाएं। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। कुमारतनय वैश्य यूथ क्लब का नवरात्रि गरबा स्पेशल पार्टी का कार्यक्रम होटल रेडियंस पार्क में धूम धाम से मनाया गया। जिसमें क्लब के सभी सदस्य ओर महिलाओं ने गरबा नृत्य कर उत्सव का भरपूर आनंद लिया। साथ ही कपल गेम, फन गेम, वन मिनट, स्पेशल हाऊजी आदि का भी भरपूर आनंद उठाया। बच्चों के लिए वन मिनट गेम कराए गए। अलग-अलग हमारे गेम के स्पॉन्सर रहे। इस बार के सुनीत गुप्ता (अध्यक्ष), जितेंद्र गुप्ता (सचिव) एवं, शोभित नयना जी, राकेश, अनीता, शनील, शिवी, अमितोष चांदीबाला, आशु, रुचि गुप्ता, राजेंद्र, अमित पूजा ने सितंबर माह में हुए स्पोर्ट्स वीक के प्रथम एवं द्वितीय आए प्रतिभागियों को डांडिया की मीटिंग में शील्ड एवं सर्टिफिकेट देकर पुरस्कृत किया। साथ ही डांडिया गेम महिलाओं में सुनीता विनर एवं सुची रनर रहीं। पुरुषों में माला वाले गेम में डॉ ब्रिजेंद्र एवं अनंत रनर रहे। बच्चों के वन मिनट गेम में माही गुप्ता विनर एवं मायरा गुप्ता रनर रही। साथ ही कपल गेम गिलास वाले में विकाश प्राची विनर एवं सुनीत एवं सुनीता रनर रहीं। सभी मेंबर्स ने गरबा की इस मीटिंग का भरपूर आनंद लिया। मीटिंग के कन्वीनर शनील शिवी एवं राहुल एवं प्रतिभा को सफल मीटिंग आयोजित करने के लिए अध्यक्ष सुनीत गुप्ता ने बधाई दी।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/04/99-2025-10-04-21-30-26.jpeg)
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/04/12-2025-10-04-21-31-18.jpeg)
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/04/123-2025-10-04-21-32-16.jpeg)
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: सप्ताह भर में सिविल लाइंस पुलिस ने चोरी का किया वर्कआउट, दो दबोचे
Rampur News: शक्ति दरबार में यज्ञ अनुष्ठान नें श्रद्धालुओं ने दी आहुति, सर्व कल्याण की कामना
Rampur News: कन्या इंटर कॉलेज में नुक्कड़ नाटक से दिया कुरीतियों रोकने का संदेश