/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/31/1002709770-2025-08-31-00-01-40.jpg)
केंद्रीय सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग राज्यमंत्री अजय टम्टा से मुलाक़ात करते वरिष्ठ अधिवक्ता आरिफ खां, भाजपा नेता प्रकाश आर्य और अंकित सिंह।
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। वरिष्ठ अधिवक्ता आरिफ खां ने केंद्रीय सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग राज्यमंत्री अजय टम्टा से उनके दिल्ली स्थित आवास पर मुलाकात की। दोनों के बीच विभिन्न विषयों पर वार्ता हुई।
रामपुर के वरिष्ठ अधिवक्ता आरिफ खां उत्तराखण्ड हाईकोर्ट में प्रेक्टिस कर रहे हैं। शनिवार को वो नगरपालिका परिषद भवाली के भाजपा से पूर्व अध्यक्ष पद प्रत्याशी प्रकाश आर्य और अंकित सिंह के साथ नई दिल्ली स्थित आवास पर केंद्रीय सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग राज्यमंत्री अजय टम्टा से मिले। आरिफ खां ने बताया कि अजय टम्टा उनके लॉ के सहपाठी रहे धुर्व टम्टा के छोटे भाई हैं। अजय टम्टा जी ने अपने बड़े भाई जैसा मान सम्मान दिया। उन्होंने बताया कि मंत्री जी उत्तराखण्ड में आई आपदा को लेकर चिंतित थे। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार आपदा राहत व पुनर्निर्माण कार्यों में उत्तराखंड सरकार को हर प्रकार की मदद उपलब्ध कराएगी। प्रदेश की सड़कों के पुनर्निर्माण और ट्रीटमेंट में धन की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। उत्तराखंड केंद्र की प्राथमिकता सूची में है और आपदा राहत कार्यों को तुरंत गति दी जाएगी।
आरिफ खां ने बताया कि उन्होंने केंद्रीय सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग राज्यमंत्री को उत्तराखंड भू-कानून के संबंध में सुझाव भी दिए, जिनमें अधिकांश पर वो सहमत थे। उन्होंने कहा कि भूमि पर स्वामित्व, भूमि अधिग्रहण और भूमि उपयोग को नियंत्रित करना उत्तराखंड के हित में होगा।
यह भी पढ़ें-
Rampur News: मुख्य विकास अधिकारी ने अधिकारियों के साथ की श्रम बन्धु की बैठक, दिये आवश्यक निर्देश
Rampur News: जिला अस्पताल में दो दिन से ठप पड़ी है अल्ट्रासाउंड सुविधा
Rampur News: एक साल कार्यकाल बढ़ने पर मंडलायुक्त को सिख समाज ने किया सम्मानित
Rampur News: इतिहास से अध्यात्मक तक विकसित होगा महाभारत कालीन पातालेश्वर महादेव भमरौआ शिव मंदिर