Advertisment

Rampur News: गुरुद्वारा श्री भाईजी बाबा में समागम के तीसरे दिन हुए सबद कीर्तन

श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के पहले प्रकाश  पूर्ब एवं धन धन श्री गुरु रामदास साहिब जी के ज्योति जोत दिवस एवं बाबा श्री चंद जी के जन्म दिवस के उपलक्ष में गुरुद्वारा श्री भाईजी बाबा में समागम तीसरे दिन भी जारी रहा।

author-image
Akhilesh Sharma
रामपुर

गुरुद्वारा श्री भाईजी बाबा में अखंड पाठ में शामिल संगत। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के प्रकाश पूरब एवं धन-धन श्री गुरु रामदास जी के ज्योति जोत दिवस एवं बाबा श्री चंद जी महाराज के जन्म दिवस के उपलक्ष में गुरुद्वारा संत भाई जी बाबा सिविल लाइंस रामपुर में तीन दिनों से चल रहे कार्यक्रमों के अंतर्गत आज  सवेरे 9.00 बजे श्री अखंड पाठ साहिब जी की समाप्ति हुई।

रामपुर
सबद कीर्तन करते रागी जत्था। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

उससे पूर्व सुबह 5:00 बजे श्री नितनेम साहब एवं श्री सुखमणि साहिब जी के पाठ हुए उपरांत कीर्तन दरबार सजा। सुबह 10:15 बजे तक  कीर्तन दरबार सजा जिसमें गुरदासपुर पंजाब से आए रागी जत्था भाई कंवल जीत सिंह द्वारा शब्द कीर्तन किया गया। अरदास उपरांत मीठे चावलों के प्रसाद का वितरण हुआ। इसी प्रकार रात्रि कार्यक्रम के अंतर्गत 10:00 बजे तक कीर्तन दरबार सजा उसके पश्चात लंगर कड़ी चावल का वितरण किया  गया। इससे पूर्व  प्रतिदिन चल रहे  संगति सहज पाठ हुए । आयोजित कार्यक्रम के अंतर्गत अंतिम  दिन यानी  26 अगस्त 2025 को सवेरे एवं रात्रि के कार्यक्रम आयोजित होंगे तथा 26 की रात्रि में शब्द कीर्तन दरबार सजेगा जिसमें बाहर से प्रचारक एवं रागी जत्थों द्वारा कीर्तन कथा की जाएगी। रात्रि 10:30 बजे गुरु के अटूट लंगर का आयोजन किया गया है।  कार्यक्रम में दर्शन सिंह खुराना के अलावा प्रबंधक कमेटी के मीत प्रधान गुरचरण सिंह आहूजा ,भूपेंद्र सिंह आहूजा सेक्रेटरी त्रिलोचन सिंह के अलावा प्रबंधक कमेटी के मेंबर महेंद्र सिंह होरा,  हरीश अरोड़ा, पपिंदर सिंह ,संतोख सिंह,  धनवंत सिंह,  अमरजीत सिंह,  जसमीत सिंह, गुरजीत सिंह माटा, प्रेम अरोड़ा तरनदीप सिंह, रवींद्र सिंह  हरजीत सिंह ; राज सिंह , कंवलजीत सिंह कथुरिया आदि  एवं  सेवादार राजा सिंह,  परमजीत सिंह आदि भी उपस्थित रहे।

रामपुर
गुरुद्वारे में मौजूद संगत। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

यह भी पढ़ेंः-

Advertisment

Rampur News: रामपुर में छोटे कारोबारियों पर फिर आफत, आंबेडकर पार्क से फोटो चुंगी तक की 165 दुकानों पर चल सकता है बुलडोजर, नोटिस जारी

Rampur News: डंपर और मोटरसाइकिल की टक्कर में तीन घायल

Rampur News: रामपुर में छोटे कारोबारियों पर फिर आफत, आंबेडकर पार्क से फोटो चुंगी तक की 165 दुकानों पर चल सकता है बुलडोजर, नोटिस जारी

Rampur News: हैदराबाद के ड्रग्स निर्माता पिता और उसके बेटा-बेटी ने रामपुर के मैंथा उद्योगपति से 1.71 करोड़ रुपये ठगे, मांगने पर दी धमकी

Advertisment

Rampur News: भगवान वाल्मीकि प्रकट दिवस पर रामपुर में नौ अक्तूबर को निकलेगी शोभायात्रा, कमेटी गठित

Rampur News: सौलत लाइब्रेरी के स्थापना दिवस पर दुर्लभ पुस्तकें और पांडुलिपियों की 31 अगस्त से लगेगी प्रदर्शनी

Advertisment
Advertisment