/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/24/245-2025-08-24-20-09-40.jpeg)
सौलत पब्लिक लाइब्रेरी में प्रेसवार्ता में जानकारी देते पदाधिकारी। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। सौलत पब्लिक लाइब्रेरी के 91वें स्थापना दिवस के मौके पर पांडुलिपियों और दुर्लभ पुस्तकों की प्रदर्शनी लगेगी। इसके अलावा स्थापना दिवस के उपलक्ष में नात, भाषण प्रतियोगिता और शीर्षक मेरा समाज मेरी पहचान पर आधारित गोष्टी आयोजित होगी।
रविवार को सौलत पब्लिक लाइब्रेरी के सभागार में प्रेस वार्ता में प्रवक्ता जीशान मोहम्मद खान मुराद ने कहा कि 31 अगस्त से 21 सितंबर तक स्थापना दिवस के उपलक्ष में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। 31 अगस्त को नात प्रतियोगिता, 7 सितंबर को भाषण प्रतियोगिता, 14 सितंबर को मेरा समाज मेरी पहचान पर आधारित गोष्ठी, 20 सितंबर को महफिले मुशायरा और 21 को पांडुलिपियों और अन्य दुर्लभ पुस्तकों की प्रदर्शनी लगेगी। उसके बाद शाम 4 बजे पुरस्कार वितरण समारोह होगा।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: वीर खालसा सेवा समिति ने पसियापुरा गुरुद्वारे में कराया रक्तदान, 112 लोग बने महादानी
Rampur News: भाजपा जिलाध्यक्ष हरीश गंगवार ने चमरौआ विधानसभा क्षेत्र के गांवों का किया भ्रमण