/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/26/1002558667-2025-07-26-23-40-31.jpg)
कलश यात्रा निकालते श्रद्धालु। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। श्रावण मास शुक्ल पक्ष द्वितीया तिथि तारीख 26 जुलाई शनिवार को अमृत मयी कथा शिव महापुराण कथा प्रारम्भ करने से पहले कलश यात्रा निकाली गई।
कथा वाचक पंडित विश्वनाथ प्रसाद मिश्रा पुजारी ने बताया कि इस श्रावण मास में अमृत रस वर्षा शिव पुराण जो मानव सुनता है वह धन्य है सत्पुरुषों में शामिल है। भगवान भोलेनाथ शिव का महान भक्त है पुराण महात्म्य बताया कि इस श्रावण मास में अमृत रसायन है। मानव जीवन सुखी बनाने का सरल उपाय है वही महान है। सहायक भगवान है। इस दौरान राम भरोसे लाल यादव मुकेश रावत तिलक राज संटी मिथलेश राधा सुधा सरोज किशन लाल श्वदेश ठाकुर नीरज मिश्रा आशीष गोयल मोनिका गोयल अनिल चौरसिया राकेश कुमार पाण्डेय आदि शामिल रहे। आरती बाद फल प्रसाद वितरण किया गया। पंडित जी ने कहा कि इस अमृत वर्षा में शामिल रहे जीवन सुखी बनाने में सफल हो।
यह भी पढ़ें-
Rampur News: माउंट आबू में जुटेंगे देश-विदेश के शाही परिवार, नवेद मियां भी होंगे खास मेहमान