/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/08/214-2025-08-08-23-59-30.jpeg)
सीएमएस को राखी बांधती मुस्लिम महिला। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। जिला अस्पताल में बड़ी संख्या में हिंदू मुस्लिम समुदाय से ताल्लुक रखने वाली महिलाओं और बालिकाओं ने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर देवेंद्र कुमार वर्मा के आफिस में पँहुच कर उन्हें टीका लगाया और कलाई पर राखी बांधी।
सबसे पहले सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज की बड़ी संख्या में छात्राओं ने टीका लगा कर अपने भाई डॉ. डीके वर्मा की कलाई पर राखी बांधते हुए उनके सुख शांति की कामना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उनके जीवन भर रक्षा करने का वचन लिया। अस्पताल में बड़े ही हर्षोल्लाह के साथ राखी का यह त्यौहार हिंदू मुस्लिम बहनों ने अपने भाई मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर देवेंद्र कुमार वर्मा के साथ मनाया। सीएमएस डॉक्टर डीके वर्मा ने कहा कि भविष्य पुराण के अनुसार जब देवासुर संग्राम में इंद्र असुरों से हार रहे थे, तब उनकी पत्नी इंद्राणी ने एक रक्षा सूत्र तैयार करके इंद्र की कलाई पर बांधा। जिससे इंद्र देव ने युद्ध में विजय प्राप्त की। कहा जाता है कि इस घटना के बाद से ही रक्षासूत्र बांधने की परंपरा की शुरुआत हुई थी। बाद में सीएमएस द्वारा सभी बहनों-दीदीयों को मिठाई खिलाकर उनहें गिफ़्ट से सम्मानित किया।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: 23 घरों से पकड़ी बिजली चोरी, 403 परिसरों को किया चेक
Rampur News: बिजली के पांच पोल धराशाई, 11 घंटे तक पानी की बूंद को तरसे शहरवासी
Rampur News: रक्षाबंधन और स्वतंत्रता दिवस पर आसमान में छाएंगे योगी, मोदी और आकाश
Rampur News: कोसी और रामगंगा समेत पीलाखार और भाखड़ा नदियां दूसरे दिन भी उफान पर, खतरा बरकरार
Rampur News: घाना स्थित शाही साम्राज्य अबुरा पापाग्या में नवाब काजिम अली खां को मिले विशेषाधिकार