/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/09/1002619790-2025-08-09-22-30-16.jpg)
कारागार में भाई को राखी बांधती बहन। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। रक्षाबंधन का पर्व शनिवार को जिला कारागार में भी धूमधाम से मनाया गया। जिला कारागार में बहनों ने भाइयों से मुलाकात की। माथे पर तिलक कर दीर्घायु की कामना की।
शनिवार को कारागार प्रशासन की ओर से हेल्प डेस्क लगाकर परिजनों का मार्गदर्शन किया गया। बहनों को राखी,रोली,दीपक आरती की सामग्री उपलब्ध कराने के साथ ही पेयजल के लिए वाटर कूलर लगाए गए। वाटरप्रूफ टेंट लगाकर कारपेट बिछाकर साथ साथ बैठने की व्यवस्था की गई। पेट में कलर और फैन लगाए गए। जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन की ओर से पूर्ण सहयोग किया गया। कारागार में निरूद्ध कुल 364 पुरूष, 502 बच्चों ने रक्षाबंधन के पर्व को कारागार में मनाकर संबंध सोहार्द का अनूठा संदेश दिया गया। इस अवसर पर जेल अधीक्षक राजेश यादव, जेलर सुनील कुमार सिंह द्वारा व्यवस्था का पर्यवेक्षण किया गया। जिला कारागार पर सुरक्षा के लिहाज से एक सब इंस्पेक्टर, 12 हेड कांस्टेबल,6 महिला पुलिसकर्मी तैनात रही।
यह भी पढें--
Rampur News: टांडा के दुकानदार, व्यापारी भ्रम में ना रहें 12 को चलेगा बुलडोजर
Rampur News: टांडा में गरजे भाकियू कार्यकर्ता, समस्याओं का ज्ञापन एसडीएम को सौंपा