/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/08/338-2025-09-08-21-05-51.jpeg)
कोसी नदी की बाढ़ से घिरे पसियापुरा-चांदपुर के ग्रामीणों की सहूलियत को बनाया गया लकड़ी का पुल। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन संवाददाता। देखिए जिले का प्रशासनिक नेतृत्व अच्छा और ईमानदार हो तो समस्या चुटकियों में हल हो सकती है। यंग भारत न्यूज ने रविवार को स्वार तहसील के पसियापुरा और चांदपुर गांव की समस्या उठाई थी। कोसी नदी की बाढ़ से इस गांव का एक मात्र रास्ता कट गया था। लोग गहरे पानी में घुसकर जान हथेली पर रखकर निकल रहे थे। कभी भी कोई जनहानि हो सकती थी। गांव तीन तरफ से नदी से घिरा है। चौथी तरफ सड़क कटने से नदी का तेज बहाव आना मुसीबत बना हुआ था। यंग भारत पर खबर चलते ही सोमवार को जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह और पुलिस अधीक्षक विद्या सागर मिश्र गांव पहुंच गए और गांव वालों के तत्काल लकड़ी के वैकल्पिक रास्ता तैयार कराया। गांव वालों ने जिलाधिकारी के इस कार्य की खूब सराहना की।
यंग भारत न्यूज यू ट्यूब चैनल पर दिखाई जाने वाली खबर का लिंक- https://youtu.be/_4BfU7AUNec?si=Q91Ckc-f9CFiHo7M
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/08/67-2025-09-08-21-11-40.jpeg)
जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह ने पुलिस अधीक्षक विद्यासागर मिश्र के साथ कोसी नदी का जलस्तर बढ़ने से हुए संपर्क मार्ग के कटान का स्थलीय निरीक्षण करने तहसील स्वार के ग्राम पसियापुर एवं मझरा चांदपुर पहुंचे।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने मौके पर उपस्थित उप जिलाधिकारी, खंड विकास अधिकारी एवं अधिशासी अभियंता सिंचाई को निर्देशित किया कि ग्रामीण जन की सुविधा, सुरक्षा व आवागमन को सुचारु रूप से करने के लिए तत्काल वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था करायें। जिलाधिकारी ने ग्रामीणों से बातचीत की और गांव में किसी भी प्रकार की जनहानि या पशुहानि के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने अधिशासी अभियंता (सिंचाई) को जलस्तर कम होने के उपरांत कटान की सम्भावना को ध्यान में रखते हुए भविष्य के लिए आवश्यक सुरक्षात्मक उपाय और स्थायी व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी को निर्देशित किया कि भविष्य में सम्भावित बाढ़ की आशंका के दृष्टिगत पूर्व में ग्रामीणजनों को आवंटित किये गये पट्टों का सत्यापन कर आवश्यकतानुसार उन्हें सुरक्षित स्थान पर स्थानान्तरित करने की कार्रवाई करें। जिलाधिकारी के निर्देश पर वैकल्पिक रास्ते के रूप में लकड़ी का पुल भी तैयार कराया गया है।
10 दिन से परेशान थे ग्रामीण, यंग भारत की न्यूज को सराहा, डीएम का जताया आभार
ग्रामीणों ने यंग भारत न्यूज को फोन करके आभार जताया। गांव वालों ने कहा कि कई दिनों से तहसील के संपर्क में थे। कोई अधिकारी हमारी समस्या को सुनने नहीं आ रहा था। सांसद, विधायक, जिला पंचायत सदस्य, किसी ने इस गांव की ओर मुड़कर नहीं देखा था। यंग भारत न्यूज कोसी के किनारे बसे इन गांवों की समस्या सुनने पहुंचा तो गांव वालों ने दर्द बयान किया था। यंग भारत न्यूज ने यूट्यूब पर पूरी समस्या दिखाई तो जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह मौके पर पहुंचे और गांव वालों की समस्या को सुना और वैकल्पिक लकड़ी का पुल बनवाया। साथ ही बाढ़ का पानी सूखने पर पक्का रास्ता बनाने के निर्देश दिए। गांव वालों ने जिलाधिकारी का भी आभार जताया है।
यह भी पढ़ें-
Rampur News: सरकार की नीतियों, जनविश्वास और संगठन की ताकत का प्रतिबिंब होंगे पंचायत चुनाव: हरीश
Rampur News: रामपुर में औषधि विभाग ने मोरी गेट पर की छापेमारी, 17.72 लाख की नशीली दवायें सीज
Rampur News: कृषि राज्यमंत्री ने जनपद में नवनियुक्त 9 कनिष्ठ सहायकों को बांटे नियुक्ति पत्र
Rampur News: दीपा सिंह बनी मुख्य चिकित्सा अधिकारी, राज्यपाल और मुख्यमंत्री से हो चुकीं हैं सम्मानित
Rampur News: फार्मर रजिस्ट्री में छूटे किसानों का अभियान चलाकर करायें पंजीकरण: जिलाधिकारी