/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/08/screenshot-578-2025-10-08-00-13-09.png)
रामपुर, वाईबीएन संवाददाता। समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव बुधवार को रामपुर आ रहे हैं। अखिलेश लोकसभा चुनाव में भी नहीं आए, लेकिन अब आजम खां को जमानत मिलने पर जेल से बाहर आने के बाद उनका हालचाल जानने आ रहे हैं। ऐसे में बुधवार का दिन समाजवादी पार्टी की राजनीति के लिए नया कदम साबित हो सकता है। क्योंकि इस बीच आजम खां को लेकर तमाम अटकलें लगाई जा चुकी हैं। कोई बसपा में जाने की हवा उड़ा चुका है तो कोई चंद्रशेखर के साथ तो कहीं उवैसी के साथ जाने की भी चर्चा होती रही है।
अखिलेश यादव के आगमन को आजम खां भी मीडिया से बातचीत में कई तरीके से पेश कर चुके हैं। कभी छोटे लोगों से बड़े लोग मिलने आ रहे हैं। इस तरह की बात हो या फिर किसी न किसी तरह आजम खां अपने आपको बहुत छोटा इन्सान बनकर दिखा रहे हैं। समाजवादी पार्टी के मुखिया का आना कई तरह से सुर्खियों में है। क्योंकि नौ अक्टूबर को मायावती लखनऊ में काशीराम के जन्मदिन पर बड़ी रैली कर रही हैं। एक तो इस चर्चा रक विराम लगेगा कि आजम खां बसपा में नहीं जाएंगे। दूसरे अखिलेश के इस व्यक्तिगत दौरे के कई मायने निकाले जा रहे हैं। क्योंकि आजम खां सपा के संस्थापक सदस्यों में से हैं, दूसरे देश के बड़े मुस्लिम लीडर हैं। तीसरा उनका कद भी सपा ऊंचे दर्जे पर बनाए रखना चाहती है। ताकि मुस्लिम वोट बैंक खिसक न जाए।
अखिलेश यादव की आजम खां से बंद कमरे में क्या गुफ्तगू होगी, यह तो दोनों नेता ही जानते हैं, लेकिन इतना जरूर है कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में आजम खां का पुराना रुतबा फिर से दिखने वाला है। 2027 के चुनावों पर भी जरूर चर्चा होगी। कैसे पार्टी प्रदेश की सत्ता में वापसी करेगी, जैसे मुद्दों पर भी लंबी बात होना माना जा रहा है। आजम खां अभी तक भले ही यह बात कह रहे हैं कि पांच साल से जेल में था, मुझे अपनी बीवी के अलावा किसी का मोबाइल नंबर तक याद नहीं है, लेकिन यह सब आजम खां के जुमले हैं, जिन्हें अक्सर वह कहते रहते हैं। उनके दिल के भीतर की गहराइयों में क्या छिपा है वह समझा जा सकता है।
सांसद मोहिब्बुल्लाह और पूर्व सांसद एसटी हसन का क्या होगा
सपा मुखिया अखिलेश यादव की मौजूदगी में रामपुर के सांसद मोहिब्बुल्लाह नदवी और मुरादाबाद के पूर्व सांसद एसटी हसन भी मौजूद होंगे। दोनों में से कोई अभी तक आजम खां का हालचाल जानने नहीं आए हैं। मोहिब्बुल्लाह तो लगातार रामपुर में ही मौजूद रहे हैं, लेकिन आजम खां से मिलने उनके आवास पर नहीं गए हैं। आजम खां भी कई तरह के तंज सांसद के बारे में सुना चुके हैं। अंत में यही कहते नजर आ रहे हैं कि कौन सांसद हैं हम तो उन्हें जानते ही नहीं हैं। कभी इमामत को लेकर सवाल उठाए हैं तो कभी उनके बारे में यह भी कहा है कि उन्हें कौन जानता है रामपुर में वह उनके नाम की वजह से ही जीत गए हैं। पूर्व सांसद एसटी हसन बयान दे चुके हैं कि उनका टिकट आजम खां ने जेल से कटवाया है। इसके बाद एसटी हसन भी रामपुर उनसे मिलने नहीं आए हैं। अखिलेश की मौजूदगी में क्या मोहिब्बुल्लाह और एसटी हसन आजम खां से मिलने पहुंचेंगे या नहीं यह चर्चाएं भी चल रही हैं।
क्या होगी आजम खां की रणनीति
राजनीतिक हलकों में चर्चा है कि अखिलेश के आगमन पर आजम खां की क्या रणनीति होगी। हालांकि आजम खां ने मंगलवार को मीडिया से बातचीत में कहा था कि अखिलेश व्यक्तिगत रूप से मुझसे मिलने आ रहे हैं। आजम खां के यहां अखिलेश यादव के आगमन पर तैयारी भी हुई है। करीब चार घंटे तक अखिलेश आजम खां साथ-साथ रहेंगे। इन चार घंटों में राजनीति पर चर्चा जरूर होगी। अब यह चर्चा क्या होगी, यह कल ही पता चलेगा। इंतजार कीजिए हम कल होने वाली इस मुलाकात पर आपको नई अपडेट कल जरूर देंगे....।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: भारी बारिश से धान की फसल बर्बाद, किसानों को मुआवजा देने की मांग