Advertisment

Rampur News: पीलीभीत में जिला कृषि अधिकारी की पिटाई के विरोध में काली पट्टी बांधकर राज्य कर्मचारियों ने जताया विरोध

जिला पंचायत सभागार पीलीभीत में जिला पंचायत अध्यक्ष की मौजूदगी में जिला पंचायत सदस्य द्वारा जिला कृषि अधिकारी से की गई मारपीट के विरोध में कर्मचारियों ने जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया। बाद में ज्ञापन भी सौंपा और कार्रवाई की मांग की।

author-image
Akhilesh Sharma
रामपुर

रामपुर में ज्ञापन देते राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के कर्मचारी सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपते हुए। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। जिला पंचायत सभागार पीलीभीत में जिला पंचायत अध्यक्ष की मौजूदगी में जिला पंचायत सदस्य द्वारा जिला कृषि अधिकारी से की गई मारपीट के विरोध में कर्मचारियों ने जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया। बाद में ज्ञापन भी सौंपा और कार्रवाई की मांग की।

राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने पीलीभीत की इस घटना के विरोध में रामपुर में प्रदर्शन किया और जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। साथ ही कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन भी किया। ज्ञापन देने वालों में फतेह सिंह,  प्रषान्त कुमार, योगेष पाल, मनोज कुमार, कोशाध्यक्ष, निर्मल सिंह यादव, आडिटर तथा समिति के सदस्यगण एवं राज्य कर्मचारी संयुक्त परिशद से पं.राम बाबू शर्मा जिलाध्यक्ष, जगदीश पटेल जिला मंत्री, मुराद अली खां वरिश्ठ उपाध्यक्ष, दिलशाद अली पाशा संगठन मंत्री एवं कृषि विभाग व अन्य विभागों के राजकीय कर्मचारी उपस्थित रहे। बैठक में कहा कि सरकारी सेवक से मारपीट, गाली गलौच एवं जान से मारने की धमकी से अधिकारी/विभाग की प्रतिष्ठा बहुत धूमिल हुई है।

यह भी पढ़ेंः-

Rampur News: उदयपुर फाइल्स फिल्म के रिलीज को लेकर कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन

Rampur news : चमरौआ ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय खजुरिया में किया पौधारोपण, बच्चों ने माता अभिभावक के साथ एक पेड़ मां के नाम लगाया

Advertisment

Rampur News: व्यापारियों ने गृह और जलकर कम कराने को ईओ के साथ की बैठक, कहा समाधान जरूरी

Rampur News: हाईकोर्ट बेंच की मांग को लेकर अधिवक्ताओं ने किया प्रदर्शन

Rampur News: पंचायत चुनाव में महिलाओं और युवाओं को मिलेगी पूरी भागीदारी: हरीश

Advertisment
Advertisment