Advertisment

Rampur News: रजा कालेज में भाषण प्रतियोगिता, नावेद प्रथम और अल्बाब को मिला दूसरा स्थान

राजकीय रज़ा स्नातकोत्तर महाविद्यालय में भारतीय राजनीति में अटल जी का योगदान विषय पर भाषण प्रतियोगिता एवं विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें नावेद खान को प्रथम और अल्बाब को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ। 

author-image
Akhilesh Sharma
रामपुर

भाषण प्रतियोगिता में विचार ऱखते नावेद और अल्बाब खां। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। राजकीय रज़ा स्नातकोत्तर महाविद्यालय में भारतीय राजनीति में अटल जी का योगदान विषय पर भाषण प्रतियोगिता एवं विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें नावेद खान को प्रथम और अल्बाब को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ। 

प्राचार्य डॉ जागृति मदान धींगड़ा के निर्देशन रोवर लीडर डॉ राजेश कुमार एवं एनसीसी अधिकारी डॉ बिजेन्द्र सिंह के संयोजन तथा राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी डॉ नरेश कुमार के संचालन में भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में बुधवार को हुई भाषण प्रतियोगिता में नावेद खान (बीएससी प्रथम सत्र) ने प्रथम, अल्बाब रज़ा खान (बीएससी प्रथम सत्र) ने द्वितीय एवं सोफ़िया बब्बू अली (बीएससी तृतीय सत्र) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

 प्रतियोगिता के पश्चात आयोजित विचार गोष्ठी में छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए प्राचार्य डॉ जागृति मदान धींगड़ा ने कहा कि आज जब राजनीति के प्रति नई पीढ़ी में आस्था की कमी हो रही है, तब पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की राजनेता के रूप में ईमानदार छवि एक प्रकाशस्तम्भ के रूप में प्रतीत होती है, जिनसे युवाओं को प्रेरणा लेनी चाहिए। इस अवसर पर डॉ राजेश कुमार एवं डॉ नरेश कुमार, डॉ इरम नईम, डॉ बिजेन्द्र सिंह, डॉ कैश मियाँ आदि प्राध्यापकों ने भारतीय राजनीति में अटल जी के योगदान विषय पर अपने विचार व्यक्त किये।

यह भी पढ़ेंः-

Rampur News: वीर खालसा सेवा समिति का समाजसेवा को सराहा, अध्यक्ष का सम्मान

Advertisment

Rampur News: रामपुर पार्क की 100 करोड़ की जमीन पर फर्जी कागज तैयार कर खड़ी कर ली तीन

 मंजिल इमारत, प्रशासन ने कराई ध्वस्त

Rampur News: आरसेटी में 12 दिवसीय फास्ट फूड उद्यमी प्रशिक्षण शिविर 25 से, आवेदन 24 तक करें

Rampur News: दहेज के लिए प्रताड़ना की सूचना पर बेटी की ससुराल पहुंचे सास-ससुर पर फायरिंग, गोली लगने से ससुर की मौत, कई घायल

Advertisment

Rampur News: व्यापार मंडल की बैठक में व्यापारी नेता बोले- नगर पालिका प्रशासन ने रामपुर की जनता के साथ किया विश्वास घात

Rampur News: फतेहपुर मकबरे में की गई तोड़फोड़ के खिलाफ एआईएमआईएम ने प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा

Advertisment
Advertisment