/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/20/3465-2025-08-20-23-24-05.jpeg)
भाषण प्रतियोगिता में विचार ऱखते नावेद और अल्बाब खां। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। राजकीय रज़ा स्नातकोत्तर महाविद्यालय में भारतीय राजनीति में अटल जी का योगदान विषय पर भाषण प्रतियोगिता एवं विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें नावेद खान को प्रथम और अल्बाब को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ।
प्राचार्य डॉ जागृति मदान धींगड़ा के निर्देशन रोवर लीडर डॉ राजेश कुमार एवं एनसीसी अधिकारी डॉ बिजेन्द्र सिंह के संयोजन तथा राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी डॉ नरेश कुमार के संचालन में भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में बुधवार को हुई भाषण प्रतियोगिता में नावेद खान (बीएससी प्रथम सत्र) ने प्रथम, अल्बाब रज़ा खान (बीएससी प्रथम सत्र) ने द्वितीय एवं सोफ़िया बब्बू अली (बीएससी तृतीय सत्र) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
प्रतियोगिता के पश्चात आयोजित विचार गोष्ठी में छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए प्राचार्य डॉ जागृति मदान धींगड़ा ने कहा कि आज जब राजनीति के प्रति नई पीढ़ी में आस्था की कमी हो रही है, तब पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की राजनेता के रूप में ईमानदार छवि एक प्रकाशस्तम्भ के रूप में प्रतीत होती है, जिनसे युवाओं को प्रेरणा लेनी चाहिए। इस अवसर पर डॉ राजेश कुमार एवं डॉ नरेश कुमार, डॉ इरम नईम, डॉ बिजेन्द्र सिंह, डॉ कैश मियाँ आदि प्राध्यापकों ने भारतीय राजनीति में अटल जी के योगदान विषय पर अपने विचार व्यक्त किये।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: वीर खालसा सेवा समिति का समाजसेवा को सराहा, अध्यक्ष का सम्मान
Rampur News: रामपुर पार्क की 100 करोड़ की जमीन पर फर्जी कागज तैयार कर खड़ी कर ली तीन
मंजिल इमारत, प्रशासन ने कराई ध्वस्त
Rampur News: आरसेटी में 12 दिवसीय फास्ट फूड उद्यमी प्रशिक्षण शिविर 25 से, आवेदन 24 तक करें