/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/16/188-2025-09-16-20-28-11.jpeg)
राजकीय जुल्फिकार इंटर कालेज में हुई प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागी शिक्षक और निर्णायक मंडल। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। राजकीय जुल्फिकार बालिका इंटर कॉलेज में समृद्धि 2025 कला समेकित शिक्षण शास्त्र प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें राजकीय जुल्फिकार बालिका इंटर कॉलेज, राजकीय खुर्शीद कन्या इंटर कॉलेज, राजकीय इंटर कॉलेज टांडा बादली, नेहरू नगर पालिका इंटर कॉलेज, राजकीय हाई स्कूल चमरौआ आदि विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकों ने प्रतिभाग किया।
समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत आयोजित समृद्धि 2025 प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में विजय कुमार राय एसोसिएट प्रोफेसर राजकीय रजा पीजी कॉलेज, श्याम रस्तोगी वरिष्ठ प्रवक्ता डायट, शरद कुमार सागर प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज मानपुर बंजरिया रहे। प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यालयों में शिक्षण को स्थानीय खेल खिलौना, दृश्य कला, नाट्य कला ,कविता, कहानी ,विभिन्न प्रकार के टीएलएम, मॉडल ,चार्ट ,पीपीटी के माध्यम से एक रुचि पूर्ण शिक्षण कार्य को स्थापित करना है, जिससे छात्रा / छात्राओं में प्रभावी शिक्षण का प्रभाव पड़े। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर शमीम खान प्रवक्ता जीव विज्ञान राजकीय जुल्फिकार बालिका इंटर कॉलेज, द्वितीय स्थान अनीशा सिंह नेहरू नगर पालिका इंटर कॉलेज रामपुर और तृतीय स्थान पर शाहबाज खान राजकीय इंटर कॉलेज टांडा बादली रहे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि योगेंद्र पाल सिंह प्रधानाचार्य राजकीय मुर्तजा इंटर कॉलेज रहे।अंत में प्रधानाचार्य डॉ शालू कौशल ने इस प्रतियोगिता के महत्व के बारे में विस्तृत जानकारी दी और सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया । इस अवसर पर राजकीय जुल्फिकार बालिका इंटर कॉलेज की रेणु देवी, कल्पना सिंह, बबीता गुप्ता ,तबस्सुम ,नाजिया ,खदीजा, अफीफा, राकेश कुमार, नितिन कुमार ,राशिद खान आदि उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: दुगनपुर में शिविर लगाकर ग्रामीणों को दी वित्तीय साक्षरता की जानकारी