/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/25/whatsapp-image-2025-07-25-2025-07-25-18-11-06.jpeg)
खेल प्रतियोगिताओं पर चर्चा करते हुए जिला व्यायाम शिक्षक सलीम मियां एवं अन्य खेल प्रशिक्षक। Photograph: (वाई बी एन संवाददाता।)
रामपुर, वाईबीएन संवाददाता। आज जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कल्पना देवी ने बेसिक शिक्षा विभाग के नियंत्रणाधीन परिषदीय, सहायता प्राप्त एवं मान्यता प्राप्त विद्यालयों में अध्यनरत छात्र-छात्राओं एवं कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों में अध्यनरत छात्राओं की शैक्षिक सत्र 2025 -26 में आयोजित होने वाले खेलकूद कार्यक्रमों एवं प्रतियोगिताओं का स्पोर्ट्स कैलेंडर जारी कर दिया।
शिक्षा निदेशक बेसिक उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा जुलाई माह से खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन विद्यालय स्तर पर करने के निर्देश प्रदान किए गए हैं साथ ही निर्देशित किया गया है कि विद्यालयो में अध्ययनरत प्रत्येक विद्यार्थी को किन्ही भी दो खेलों से जोड़कर उसकी रुचि के अनुसार खेलकूद गतिविधियां संपन्न कराई जाए। साथ ही उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सूचीबद्ध कर माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित अंडर -14 खेलकूद प्रतियोगिताओं में माध्यमिक के छात्र छात्राओं के साथ प्रतिभाग कराया जाए।
जनपद स्तर पर प्रतिभागिता हेतु विद्यार्थी के पास जन्म प्रमाण पत्र एवं आधार कार्ड की अनिवार्यता की गई है जिसके लिए प्रधानाध्यापक को जिम्मेदारी दी गई है कि उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं के जन्म प्रमाण पत्र तैयार करा लिए जाएं। कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में अध्यनरत छात्राओं का विद्यालय स्तर पर चयन उपरांत वे एक यूनिट के रूप में जनपद स्तर पर प्रतिभाग करेंगे । उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को नेशनल स्तर तक अपने प्रतिभाओं का प्रदर्शन करने के अवसर प्राप्त होंगे ।
कार्यालय सभागार में आयोजित जनपद के व्यायाम शिक्षकों, खेल अनुदेशकों एवं क्रीड़ा सचिव की आहूत बैठक में जनपद का स्पोर्ट्स कैलेंडर तैयार किया गया।
स्पोर्ट्स कैलेंडर तैयार करने में विशेष रूप से खण्ड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय/क्रीड़ा सचिव स्वादीप कनोजिया, ज़िला व्यायाम शिक्षक मोहम्मद सलीम मियां, शिक्षिका अनीसा लतीफ, ज़िला समन्वयक बालिका शिक्षा जानिसार अख्तर, ब्लॉक व्यायाम शिक्षक ओमप्रकाश सिंह, वीर सिंह, फ़ज़ल आफाक, बबिता सिंह, महेंद्र सिंह, सुख लाल सिंह, खेल अनुदेशक फारूक अली, सुभाष बाबू, सौम्या पांडेय, राजीव कुमार आदि उपस्थित रहे।
ज़िला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने निर्देशित किया कि विद्यालय स्तर पर चयन की कार्यवाही संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं नोडल शिक्षक द्वारा संपन्न कराई जाएगी। विद्यालय स्तर के उपरांत संकुल स्तर पर नोडल संकुल शिक्षक द्वारा निर्धारित कार्यक्रम अनुसार प्रतियोगिताएं संपन्न कराई जायेंगी। ब्लॉक स्तर पर खंड शिक्षा अधिकारी एवं ब्लॉक व्यायाम शिक्षक द्वारा खेलकूद कार्यक्रम एवं चयन की कार्यवाही संपन्न कराई जाएगी। जनपद स्तर पर वह ही प्रतिभागी अंडर- 14 खेलकूद प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करेंगे जिनके पास ऑनलाइन बना हुआ जन्म प्रमाण पत्र होगा। प्राथमिक स्तर की खेलकूद प्रतियोगिताएं भी ब्लॉक स्तर तक विभिन्न स्तरों पर संपन्न कराकर विजेता छात्र छात्राओं की सूची ब्लॉक स्तर पर सुरक्षित रखने हेतु निर्देशित किया गया है।
ध्यातव्य है कि राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतने वाले छात्र-छात्राओं को माननीय मुख्यमंत्री खेल प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत गोल्ड मेडल प्राप्त करने पर 50000 रूपए व सिल्वर मेडल प्राप्त करने पर 25000 रूपए की धनराशि नगद प्रदान कर प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया जाएगा। बेसिक शिक्षा विभाग रामपुर भी समारोह आयोजित कर विभिन्न स्तरों पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले/ मेडल जीतने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित करेगा।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कल्पना देवी ने समस्त संबंधित का उत्तरदायित्व निर्धारित कर समय अंतर्गत समयान्तर्गत खेलकूद कार्यक्रम, चयन ट्रायल/ प्रतियोगिताएं संपन्न कराने हेतु निर्देशित किया गया है।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur weather news: आद्रता 90% तक पहुंची, चिलचिलाती धूप और उमस से गर्मी में बेहाल नौनिहाल