/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/19/12-2025-07-19-17-29-02.jpeg)
भाजपा की बैठक लेते जिलाध्यक्ष हरीश गंगवार। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष हरीश गंगवार ने कहा कि आगामी पंचायत चुनाव में भाजपा युवाओं और महिलाओं को पूर्ण भागीदारी देगी। इसका उददेश्य युवाओं और महिलाओं का सशक्तिकरण करने के साथ ही राजनीति में उनकी सकारात्मक भूमिका सुनिश्चित करना है। ताकि, गांव एवं राष्ट्र के विकास में उनका योगदान लिया जा सके।
मिलक के ग्राम धनेली उत्तरी में आयोजित बैठक में जिलाध्यक्ष हरीश गंगवार ने आगामी पंचायत चुनाव को लेकर चर्चा की। कहा कि सशक्त समाज और सशक्त राष्ट्र के लिए आवश्यक है कि वहां का प्रत्येक नागरिक सशक्त हो। चाहें वह क्षेत्र कोई भी हो। अब तक जहां देखा जाता था कि राजनीति में महिलाओं की संख्या कम रहती थी, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। न सिर्फ महिलाओं को हर तरह के चुनाव में भरपूर अवसर मिलेगा, बल्कि वह जीतने के बाद अपने गांव, जनपद और फिर प्रदेश का नाम संपूर्ण देश में रोशन करेंगी। यही नहीं युवाओं की राजनीति में सक्रिय भूमिका भी बढ़ाई जाएगी। क्योंकि, युवाओं के सामर्थ्य और उनकी ऊर्जा का लाभ लिया जाए, तो देश तेजी से प्रगति करेगा।
उन्होंने बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी का उददेश्य और लक्ष्य बिना बूथ स्तरीय कार्यकर्ता के पूरा नहीं हो सकता। उनकी मेहनत और पार्टी के प्रति समर्पण भी आवश्यक है। उन्होंने सभी से आगामी पंचायत चुनाव में जुटने की अपील की। इस अवसर पर पूर्व विधायक ज्वाला प्रसाद गंगवार, मंडल अध्यक्ष ममता अत्री, सुरेश पटेल, विकास पाठक, सर्वेश गंगवार, सोमपाल सागर, अमित कुमार, सरदार जीवन नागदा, देवराज, अंकित वाल्मीकि, महेश, विजयपाल, चंद्रपाल, पुष्पेंद्र कुमार, महेंद्र कुमार, चंद्रपाल सिंह, प्रेमपाल सिंह, हिमांशु कुमार, वेदराम राठौर, छत्रपाल सिंह, मोनू सागर, अंशु गंगवार आदि उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: जिला अस्पताल के टीवी वार्ड में इनवर्टर हुआ खराब, कर्मचारी हाल बेहाल
Rampur News: जिले में 1000 करोड़ से बनेंगी 500 छोटी बड़ी सड़कें
Rampur News: अपंजीकृत अल्ट्रासाउंड और पैथोलॉजी को कराया जाए बंद
Rampur News: बसपा ने दानियापुर में सेक्टर नंबर 31 पर बूथ कमेटी का किया गठन
Rampur News: पीलीभीत प्रकरण: काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन करेंगे आज
Rampur News: रेप पीडता से वीडियो काल, आपत्तिजनक मैसेज भेजने में दरोगा और सिपाही निलंबित
Rampur News: रामपुर में आज बिखरे हुए बादल रहेंगे, बारिश की 20% संभावना