/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/06/1002991715-2025-11-06-18-05-04.jpg)
जनसुनवाई करतीं .हिला आयोग की सदस्य सुनीता सैनी। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य सुनीता सैनी की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में महिला जनसुनवाई आयोजित की गई। जनसुनवाई के दौरान जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से आई महिलाओं ने अपने-अपने प्रकरणों और शिकायतों को प्रस्तुत किया।
सदस्य ने सभी शिकायतों को गंभीरतापूर्वक सुना तथा प्रत्येक मामले में प्रस्तुत तथ्यों का ध्यानपूर्वक अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि जनसुनवाई का उद्देश्य महिलाओं को न्याय दिलाना और उनकी समस्याओं का समयबद्ध एवं पारदर्शी समाधान सुनिश्चित करना है। जनसुनवाई के दौरान कुल 15 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें घरेलू हिंसा, पारिवारिक विवाद, उत्पीड़न, भरण-पोषण, सामाजिक सुरक्षा और संपत्ति संबंधी मामलों सहित महिला कल्याण योजनाओं से जुड़ी शिकायतें प्रमुख रूप से सम्मिलित रहीं। प्राप्त शिकायतों में से 05 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया, जबकि शेष प्रकरणों को आवश्यक कार्यवाही हेतु संबंधित विभाग के अधिकारियों को प्रेषित किया गया।
सुनीता सैनी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि महिलाओं से संबंधित किसी भी मामले में अनावश्यक देरी न हो, प्रत्येक प्रकरण की नियमित मॉनीटरिंग की जाए और पीड़ित महिलाओं को उपलब्ध योजनाओं एवं सहायता का लाभ समय पर सुनिश्चित कराया जाए। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और अधिकारों की रक्षा सरकार की प्राथमिकता है, इसलिए गंभीर प्रकरणों में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। सदस्य ने कहा कि आयोग महिलाओं को आवश्यक सहायता, परामर्श और कानूनी सहयोग प्रदान करने हेतु निरंतर प्रतिबद्ध है, ताकि प्रत्येक महिला को सुरक्षा और न्याय का भरोसा प्राप्त हो सके।
इस अवसर पर परियोजना अधिकारी हरिश्चन्द्र प्रजापति, जिला प्रोबेशन अधिकारी इरा आर्या जिला कार्यक्रम अधिकारी धर्मेंद्र कुमार मिश्र, जिला पंचायतीराज अधिकारी नत्थूलाल सहित अन्य संबंधित जनपद स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:-
Rampur News: भगवान तक पहुंचने का मार्ग राग नहीं अनुराग है, रामकथा में बोले कथा व्यास
Rampur News: राष्ट्रीय एकता दिवस पर लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल को नमन
Rampur News: मिलक पुलिस को भटकता मिला 9 वर्षीय बालक, बरेली के परिजनों तक पहुंचाया
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us