Advertisment

Rampur News: सुनील कुमार बने सैदनगर के नए खण्ड शिक्षा अधिकारी

ज़िला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने रामपुर में तैनात खण्ड शिक्षा अधिकारियों के ब्लाक बदले गए हैं, इसी क्रम में खण्ड शिक्षा अधिकारी स्वार सुनील कुमार सक्सेना को स्वार से हटाकर सैदनगर भेजा गया है।

author-image
Akhilesh Sharma
रामपुर

सैदनगर ब्लाक के नए खंड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार का स्वागत करते शिक्षक संघ के पदाधिकारी। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। ज़िला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने रामपुर में तैनात खण्ड शिक्षा अधिकारियों के ब्लाक बदले गए हैं, इसी क्रम में खण्ड शिक्षा अधिकारी स्वार सुनील कुमार सक्सेना को स्वार से हटाकर सैदनगर भेजा गया है।
 उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लाक इकाई सैदनगर द्वारा खण्ड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार का स्वागत सम्मान मालाएं पहनाकर एवं पौधा भेंटकर व मिठाई खिलाकर स्वागत किया। ब्लाक अध्यक्ष सैदनगर रहमत अली ने कहा कि सैदनगर ब्लाक में सभी शिक्षक शिक्षा में गुणवत्ता के लिए प्रयास रत हैं, हमें उम्मीद है और आश्वासन दिलाते हैं कि नव नियुक्त खण्ड शिक्षा अधिकारी का पूरा सहयोग मिलेगा और ब्लाक शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ेगा। इस मौके पर ब्लाक मंत्री संजय सिंह ने भी आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर ब्लाक अध्यक्ष रहमत अली, ब्लाक मंत्री संजय सिंह, ब्लाक संयुक्त मंत्री अमरपाल सिंह यादव, ब्लाक कोषाध्यक्ष  मौहम्मद अकरम, ब्लाक उपाध्यक्ष  राशि सक्सेना, उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लाक सैदनगर के समस्त पदाधिकारी एवं समस्त शिक्षक उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ेंः-

Rampur News: कलेक्ट्रेट चौराहे पर चला बुल्डोजर, पांच दुकानों को किया ध्वस्त

Rampur News: एक करोड़ रूपये से होगा डिलारी शिव मंदिर का सौंदर्यीकरण

Advertisment
Advertisment