/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/03/photo_6181290467270968269_y-2025-09-03-23-12-37.jpg)
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क))
रामपुर वाईबीएन संवाददाता। डायमंड रोड स्थित सेल टैक्स विभाग के सहायक आयुक्त को ₹15000 की रिश्वत लेते हुए विजिलेंस की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। विजिलेंस की टीम कि इस कार्यवाही से अन्य लोगों में खलबली वाली मची रही। आरोपी सहायक आयुक्त को टीम कार्यालय से बरेली के लिए रवाना हो गई है।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/03/photo_6181290467270968268_x-2025-09-03-23-13-21.jpg)
सिविल लाइंस निवासी एक व्यक्ति को फर्म खोलने के अपनी पत्नी के नाम पर जीएसटी रजिस्ट्रेशन कराना था। उसने इस मामले में सिविल लाइंस स्थित रोड पर कर राज्य विभाग में तैनात सहायक आयुक्त सतीश कुमार से संपर्क साधा था। उसके बाद कागजी कार्रवाई के साथ ही सहायक आयुक्त द्वारा लगातार व्यक्ति से रिश्वत मांगी जा रही थी। काफी दिनों तक चले विवाद के बाद 25 हजार रुपये में सौदा तय हो गया था।उसके बाद पीड़ित ने बरेली में विजिलेंस टीम से संपर्क साधा।उसके बाद सारा मामला उनको बता दिया।टीम ने रणनीति तैयार करके बुधवार दोपहर को रामपुर पहुंच गई। उसके बाद जैसे ही पीड़ित व्यक्ति ने सहायक आयुक्त को पैसे दिए तो टीम ने पीछे से आकर रंगे हाथ रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: शहर के कई मोहल्लों की आज बंद रहेगी 4 घंटे बिजली
Rampur News: बिना हेलमेट पेट्रोल लेने पहुंचने वालों का चालान शुरू, साठ के चालान काटे
Rampur News: जिलाधिकारी ने विकास कार्यों का लिया जायजा, जलभराव की समस्या भी देखीं