Advertisment

रामपुर में सेल टैक्स विभाग के सहायक आयुक्त ₹15,000 की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

रामपुर के सहायक आयुक्त सतीश कुमार को ₹15,000 की रिश्वत लेते विजिलेंस टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया। पीड़ित ने जीएसटी रजिस्ट्रेशन के बदले रिश्वत मांगे जाने की शिकायत की थी। आरोपी को बरेली ले जाकर पूछताछ की जा रही है।

Akhilesh Sharma & Harsh Yadav
photo_6181290467270968269_y

Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क))

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रामपुर वाईबीएन संवाददाता। डायमंड रोड स्थित सेल टैक्स विभाग के सहायक आयुक्त को ₹15000 की रिश्वत लेते हुए विजिलेंस की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। विजिलेंस की टीम कि इस कार्यवाही से अन्य लोगों में खलबली वाली मची रही। आरोपी सहायक आयुक्त को टीम कार्यालय से बरेली के लिए रवाना हो गई है। 

photo_6181290467270968268_x
Photograph: ((वाईबीएन नेटवर्क))


     सिविल लाइंस निवासी एक व्यक्ति को फर्म खोलने के अपनी पत्नी के नाम पर जीएसटी  रजिस्ट्रेशन कराना था। उसने इस मामले में  सिविल लाइंस स्थित रोड पर कर राज्य विभाग में तैनात सहायक आयुक्त सतीश कुमार से संपर्क साधा था। उसके बाद कागजी कार्रवाई के साथ ही सहायक आयुक्त द्वारा लगातार व्यक्ति से रिश्वत मांगी जा रही थी। काफी दिनों तक चले विवाद के बाद 25 हजार रुपये में सौदा तय हो गया था।उसके बाद पीड़ित ने बरेली में विजिलेंस टीम से संपर्क साधा।उसके बाद सारा मामला उनको बता दिया।टीम ने रणनीति  तैयार करके बुधवार दोपहर को रामपुर पहुंच गई। उसके बाद जैसे ही पीड़ित व्यक्ति ने सहायक आयुक्त को पैसे दिए तो टीम ने पीछे से आकर रंगे हाथ रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया।

यह भी पढ़ेंः-

Rampur News: शहर के कई मोहल्लों की आज बंद रहेगी 4 घंटे बिजली

Rampur News: बिना हेलमेट पेट्रोल लेने पहुंचने वालों का चालान शुरू, साठ के चालान काटे

Advertisment

Rampur News: जिलाधिकारी ने विकास कार्यों का लिया जायजा, जलभराव की समस्या भी देखीं

Rampur News: 15 केंद्रों पर 21696 परीक्षार्थी देंगे पीईटी, केंद्रों का डीएम और एसपी ने लिया जायजा

Rampur News: ईदमीलादुन्नबी जुलूस के लिए शांति व्यवस्था को ड्यूटियां लगाई गईं, अधिकारियों के अवकाश रद्द

Rampur News: नादिश खां बने किसान कांग्रेस के ज़िला अध्यक्ष, फूल मलाओ से स्वागत

Rampur News: रालोद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के नेताओं ने मंडलायुक्त को कार्यकाल बढ़ने पर दी बधाई

Advertisment
Advertisment