Advertisment

Rampur News: भाजपा ने शुरू कीं तैयारियां, जिलाध्यक्ष बोले रक्तदान शिविर, स्वच्छता शिविर का होगा आयोजन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन सेवा पखवाड़े के रूप में मनाया जाएगा। इसके लिए भाजपा जिलाध्यक्ष हरीश गंगवार ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। रक्तदान, स्वास्थ्य शिविर, स्वच्छता अभियान, नमो मैराथन आदि कार्यक्रम होंगे।

author-image
Akhilesh Sharma
1002725539

भाजपा कार्यालय में जिलाध्यक्ष हरीश गंगवार। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। भारतीय जनता पार्टी की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन सेवा पखवाड़े के रूप में मनाया जाएगा। इसके लिए जिलाध्यक्ष हरीश गंगवार ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश कार्यशाला में मिले निर्देशों के अनुरूप रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य शिविर, स्वच्छता अभियान, नमो मैराथन आदि कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

भारतीय जनता पार्टी की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन धूमधाम से मनाया जाएगा। यहां तक कि पूरे पखवाड़े कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिलाध्यक्ष हरीश गंगवार ने बताया कि 17 सितंबर को प्रधानमंत्री के जन्मदिन रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। साथ ही सार्वजनिक स्थान पर स्वच्छता अभियान भी चलाया जाएगा। इसके अतिरिक्त 17 से 24 सितंबर तक स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन होगा, जिसमें सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर प्रधानमंत्री का लाइव संबोधन सुना जाएगा। 17 सितंबर से ही दो अक्टूबर तक प्रदर्शनी आयोजित होगी। 18 सितंबर से दो अक्टूबर को मंडल स्तर पर रक्तदान शिविर आयोजित होंगे। 25 सितंबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण के बाद एक पेड़ मां के नाम, बूथ कार्यकर्ता बैठक, कार्यकर्ता के घर भोजन जैसे कार्यक्रम होंगे। 27 से 28 सितंबर तक विशिष्ट व्यक्तियों का सम्मान व दिव्यांगों को उपकरण वितरण होंगे। उन्होंने बताया कि प्रदेश कार्यशाला में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, संगठन मंत्री धर्मपाल सिंह, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व ब्रजेश पाठक ने भी विशेष निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि सभी कार्यक्रमों का सफल आयोजन किया जाएगा। इसके लिए सभी कार्यकर्ता और पदाधिकारी तैयार रहें। जिलाध्यक्ष ने बताया इस कार्यक्रम के लगे अशोक विश्नोई को संयोजक बनाया गया है।

यह भी पढ़ेंः-

Rampur News: एक करोड़ रूपये से होगा डिलारी शिव मंदिर का सौंदर्यीकरण

Rampur News: दिल्ली के राजघाट की तरह जगमगाएगी रामपुर की गांधी समाधि, एक करोड़ रूपये से होगा फसाट लाइटिंग का कार्य

सीरत-ए-नबी ﷺ की पुरकशिश महफ़िल का आयोजन मदरसा जामे उल उलूम फ़ुरकानिया में

रामपुर में सेल टैक्स विभाग के सहायक आयुक्त ₹15,000 की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

Rampur News: शहर के कई मोहल्लों की आज बंद रहेगी 4 घंटे बिजली

Rampur News: बिना हेलमेट पेट्रोल लेने पहुंचने वालों का चालान शुरू, साठ के चालान काटे

Advertisment
Advertisment