/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/04/screenshot-376-2025-09-04-08-41-42.png)
शव मंदिर का प्रतीक। Photograph: (इंटरनेट मीडिया)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। भमरौआ शिव मंदिर के बाद अब प्राचीन डिलारी शिव मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए सुविधाओं का विस्तार होगा। इसके लिए शहर विधायक आकाश सक्सेना ने पर्यटन एवं संस्कृति विभाग को प्रस्ताव भेजा था, जिसके बाद पर्यटन विभाग ने प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। अब मंदिर में एक करोड़ रूपये से विकास कार्य कराए जाएंगे।
- शहर विधायक आकाश सक्सेना ने भेजा था प्रस्ताव, पर्यटन विभाग से मिली मंजूरी
स्वार तहसील स्थित डिलारी शिव मंदिर प्राचीन मंदिरों में से एक है। ऐसे में प्रदेश सरकार की ओर से मंदिरों में श्रद्धालु सुविधाओं सुदृढ़ करने के लिए पर्यटन विकास योजना शुरू की है। जिसके तहत शहर विधायक आकाश सक्सेना ने भमरौआ शिव मंदिर और डिलारी शिव मंदिर का प्रस्ताव भेजा था। पर्यटन विभाग की ओर से इस प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है। जिला पर्यटन सूचना अधिकारी मनीषा राणा ने बताया कि पर्यटन विकास योजना के तहत मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए बड़ा हॉल, शौचालय, पेयजल सुविधा, बेंच आदि जरूरी सुविधाओं का कार्य कराया जा सकता है, जिससे मंदिर में कोई भी श्रद्धालु आए, तो उसे ठहरने और विश्राम की दिक्कत न हो। उन्होंने बताया कि योजना के तहत मंदिर प्रबंधन की ओर से जो भी विकास कार्य बताए जाएंगे, वह कराए जाएंगे।
---------------
बोले विधायक आकाश सक्सेना
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/04/12-2025-09-04-08-45-41.jpeg)
-पर्यटन विकास योजना के तहत भमरौआ और डिलारी शिव मंदिर का प्रस्ताव भेजा था, जिसमें भमरौआ शिव मंदिर का प्रस्ताव पहले ही मंजूर हो चुका है, जबकि डिलारी शिव मंदिर का प्रस्ताव अब मंजूर हो गया है। अब मंदिर परिसर में एक करोड़ रूपये से विकास कार्य कराए जाएंगे।
-आकाश सक्सेना, शहर विधायक, रामपुर।
यह भी पढ़ें-
सीरत-ए-नबी ﷺ की पुरकशिश महफ़िल का आयोजन मदरसा जामे उल उलूम फ़ुरकानिया में
रामपुर में सेल टैक्स विभाग के सहायक आयुक्त ₹15,000 की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार
Rampur News: शहर के कई मोहल्लों की आज बंद रहेगी 4 घंटे बिजली
Rampur News: बिना हेलमेट पेट्रोल लेने पहुंचने वालों का चालान शुरू, साठ के चालान काटे