Advertisment

Rampur News: कलेक्ट्रेट चौराहे पर चला बुल्डोजर, पांच दुकानों को किया ध्वस्त

आवास विकास परिषद की टीम ने बुधवार को अतिक्रमण अभियान चलाया। इस दौरान कलेक्ट चौराहे पर वीडियो चलाकर पास बांस बल्ली से बनी चाय की पांच दुकानों को हटा दिया।  

author-image
Akhilesh Sharma
WhatsApp Image 2025-09-03 at 9.29.16 PM

कलेक्ट्रेट चौराहे पर तोड़ी गईं दुकानें। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। आवास विकास परिषद की टीम ने बुधवार को अतिक्रमण अभियान चलाया। इस दौरान कलेक्ट चौराहे पर वीडियो चलाकर पास बांस बल्ली से बनी चाय की पांच दुकानों को हटा दिया।
   बुधवार को आवास विकास परिषद की टीम पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट चौराहे पर बुलडोजर लेकर पहुंची। यहां चौराहे पर गंगापुर वाले रास्ते के मोड पानी की छत वाली दुकानों को अतिक्रमण बताते हुए हटवा दिया गया। बताया गया है कि चाय की दुकान व ढाबे के नाम पर 800 वर्ग मीटर जगह रखी थी। जिसे कब्जा मुक्त कराया गया। वही दुकानदार विनोद का आरोपी हैं कि वह यहां लंबे समय से दुकान कर रहे हैं आवास विकास के द्वारा भूमि अधिग्रहण की गई थी। अभी उसका मुआवजा भी लंबित है। मामला कोर्ट में विचार अधीन होते हुए यह कार्यवाही की गई है।

यह भी पढ़ेंः-

Rampur News: वन विभाग की टीम ने धर्मपुर उत्तरी में तेंदुआ पकड़ने को लगाया कैमरा

Rampur News: अंडर 14 बालिका वर्ग के वॉलीबॉल में कन्या इण्टर कॉलेज खारी कुआं बना चैंपियन

Advertisment

Rampur News: एक करोड़ रूपये से होगा डिलारी शिव मंदिर का सौंदर्यीकरण

Advertisment
Advertisment