Advertisment

Rampur News: हिंदी दिवस पर सुलेख प्रतियोगिता में स्वाति, मीनाक्षी और ऋतिक को मिले पुरस्कार

उच्च प्राथमिक विद्यालय लालपुर पट्टी कुंदन में हिंदी दिवस पर सुलेख प्रतियोगिता हुई जिसमें स्वाति, मीनाक्षी और ऋतिक को क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार मिले।

author-image
Akhilesh Sharma
1002767678

हिंदी दिवस पर हुई प्रतियोगिताओं में विजेता बच्चे पुरस्कृत। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

रामपुर,  वाईबीएन नेटवर्क।  हिंदी दिवस की पूर्व संध्या पर उच्च प्राथमिक विद्यालय लालपुर पट्टी कुंदन ब्लॉक चमरौआ में हिंदी पखवाड़ा का समापन हुआ व हिंदी दिवस धूम धाम से मनाया गया।

 इस अवसर पर स्कूल में सुलेख व कविता गायन की प्रतियोगिता कराई गई। सुलेख प्रतियोगिता में स्वाति कक्षा 8, मीनाक्षी कक्षा 7 व ऋतिक कक्षा 6 ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में का संचालन प्रधानाध्यापक रवि माथुर ने किया। कार्यक्रम के अतिथि अरुण कुमार ए आर पी द्वारा हिन्दी दिवस की महत्ता पर प्रकाश डाला गया। रवि माथुर ने बताया कि 14 सितंबर 1949 में हिंदी को राजभाषा का दर्जा मिला तथा विभिन्न लेखकों व कवियों के कार्यों से भाषा और सुदृढ़ हुई है। यह भाषा देश को एक सूत्र में बांधती है और एकरूपता प्रदान करती है। सहायक अध्यापक धर्मवीर द्वारा बच्चों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए जीवन में शिक्षा के महत्त्व पर प्रकाश डाला। गायन प्रतियोगिता में बच्चों द्वारा पाठ्य पुस्तकों से प्रसिद्ध कवियों की कविताओं का गायन किया, जिसे समस्त उपस्थित लोगों द्वारा सराहा गया। कविता पाठ में कविता कक्षा 7, रोशनी कक्षा 8 व कुमकुम कक्षा 8 ने पुरस्कार जीते। सभी प्रतिभागी बच्चों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में रवि माथुर, धर्मवीर, गुलशन, अरुण कुमार, मित्रपाल व ग्राम प्रधान कमलेश ने सक्रिय योगदान दिया।

यह भी पढ़ें:- 

Rampur News: रामपुर में 16 सितंबर से शुरू होगी उत्सव पैलेस में रामलीला, दिन में होगी रासलीला

Rampur News: रामपुर में भी होम स्टे इकाइयों के स्वामी करा सकते हैं पंजीकरण

Advertisment

Rampur News: स्टाम्प एवं निबंधन शुल्क से राजस्व प्राप्ति में जनपद रामपुर को मिला प्रदेश में प्रथम स्थान

Rampur News: जीआईएस सर्वे के बाद नगर निकायों को गृहकर और जलकर से 2095.87 लाख रुपये की होगी वृद्धि

Advertisment
Advertisment