/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/06/whatsapp-image-2025-2025-07-06-18-38-00.jpeg)
मसवासी क्षेत्र में निकाले गए ताजिए। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
मसवासी रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। यौमे आशूरा के मौके पर मसवासी क्षेत्र में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच ताजिए कर्बला मैदान पहुंचाए गए। कर्बला मैदान पर रखे गए ताजियों पर अकीदतमंदों ने शीरनी चढ़ाई और अकीदतमंदी पेश की।
रविवार को मसवासी नगर सहित क्षेत्र में यौमे आशूरा के मौके पर गमगीन माहौल के बीच ताजिए निकाले गए और सुरक्षा व्यवस्था के बीच कर्बला मैदान पहुंचाए गए मसवासी के मानपुर स्थित कर्बला मैदान पर दो दर्जन गांव के ताजिए ठहराए गए। इस मौके पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रही। पुलिस गश्त करती रही। मानपुर ईदगाह कमेटी की ओर से मेले में पुलिस के साथ कमेटी के लोग भी सुरक्षा के लिए मुस्तैद रहे। कर्बला मैदान में मसवासी, चाउपुरा, भुबरा, शिकारपुर, धर्मपुर उत्तरी, अलीगंज, मिलक भूबरी, शिवनगर बब्बरपुरी महाराजपुर खानपुर उत्तरी मानपुर उत्तरी, बिजारखाता, खोदकला, मजरा खुशहालपुर, समेत आसपास के ताजिए ठहराए गए। उधर सेमरा लाडपुर में भी तीन गांवों के ताजिए गांव में ही ठहराए गए।
लाडपुर सेमरा मजरा मलंगान के ताजिए लाडपुर के कर्बला मैदान ठहराए गए यहां लोगों ने शीरनी चढ़ा कर अकीकतमंदी पेश की। उधर घोसीपुरा में भी ताजिए ठहराए गए और कर्बला मैदान पर मेला भी लगा। ताजियो के आवागमन के दौरान पुलिस व्यवस्था सड़कों पर गश्त करती रही और शांतिपूर्ण ढंग से ताजिए कर्बला तक पहुंचाएं गए। मानपुर के मेले में चौकी इंचार्ज अजय कुमार शुक्ला उप निरीक्षक मनोज कुमार मिश्रा पुलिस बल के साथ तैनात रहे ओर पुलिस गश्त करती रही इस दौरान मेले में काफी भीड़ रही मीना मेले में भी महिलाओं ने जमकर खरीदारी की और बच्चों ने भी खेल खिलौने खरीदे मिकी माउस समेत अन्य बच्चों के खेल कूद के स्टाल भी आकर्षण का केंद्र रहे।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: किसान के घर में घुस कर दबंगों ने की मारपीट, कोतवाली पुलिस को दी तहरीर
Rampur News: रामपुर की कला, संस्कृति और इतिहास से प्रभावित हुए इटली, इक्वाडोर और पेरू के राजदूत
Rampur News: 300 करोड़ से रामपुर में 250 सड़के होंगी चकाचक, फर्राटे से दौड़ेंगे वाहन
Rampur News: इटली, इक्वाडोर और पेरू के राजदूत रामपुर पहुंचे, नूर महल में हुआ स्वागत