Advertisment

Rampur News: अजीतपुर में टीम ने सात घरों से पकडी बिजली चोरी, मची खलबली

बिजली चोरी पर रोक लगाए जाने के लिए बिजली विभाग की टीम ने सात घरों से चोरी पकडी है। सभी के लिए के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करा दी गयी है। साथ ही बिजली चोरी करने वालों को चेतावनी जारी की है।

author-image
Akhilesh Sharma
रामपुर

रामपुर में चेकिंग करती बिजली टीम। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। बिजली चोरी पर रोक लगाए जाने के लिए बिजली विभाग की टीम ने सात घरों से चोरी पकडी है। सभी के लिए के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करा दी गयी है।
      बिजली चोरी पर रोक लगाए जाने के लिए विभाग की ओर से बराबर जनपद में अभियान चलाए जा रहे हैं। लेकिन इसके बावजूद भी चोरी घटने के बजाय बढ़ती जा रही है। जिससे बिजली विभाग को हर माह करोड़ों रुपए का नुकसान हो रहा है। इसी के चलते अधिशासी अभियंता पीके शर्मा के निर्देश पर मंगलवार को एसडीओ प्रथम सचिन रस्तोगी के नेतृत्व में छापेमारी अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान बिजली विभाग की टीम को सात घरों से अजीतपुर क्षेत्र में चोरी से बिजली जलती हुई मिली। बिजली चोरी मिलने पर विभागीय कर्मचारियों ने खंभे पर चढ़कर लाइन को काट दिया और केबल को जबत करके बिजली घर भेजा गया। सुबह में चेकिंग होने से उभोक्ताओं में खलबली मची रही। अभियंता ने बताया कि चोरी पर रोक लगाई जाने के लिए शहर में अभियान संचालित है। मंगलवार को अभियान के दौरान टीम ने 7 घरों से चोरी पकड़ी है सभी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गयी है।

यह भी पढ़ेंः-

Rampur News: यूट्यूब के लिए वीडियो बनाने को खरीदा था टांडा में गिरा ड्रोन, पुलिस ने पूछताछ कर जुटाई जानकारी

Advertisment

Rampur News: दो अगस्त को रामपुर आएंगीं बिजली निगम की एमडी ईशा दुहन

Rampur News: रामपुर में 510 जोड़ों का और होगा विवाह, अब हर जोड़े के विवाह पर खर्च होंगे एक लाख रुपये

Rampur News: टांडा-बादली में अतिक्रमण हटाने के नोटिस के बाद खुद ही दुकानें तोड़ने लगे लोग, भारी नुकसान से भयभीत

Advertisment
Advertisment