Advertisment

Rampur News: बिजली नहीं मिलने पर कांग्रेसियों ने रैली निकाल कर किया प्रदर्शन

रामपुर में बिजली समस्या के विरोध में कांग्रेस सेवा दल कार्यकर्ताओं ने रैली निकाली और जोरदार प्रदर्शन किया। बिजली व्यवस्था में सुधार की मांग उठाई।

author-image
Akhilesh Sharma
रामपुर

प्रदर्शन करते कांग्रेस सेवादल के कार्यकर्ता। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। अखिल भारतीय कांग्रेस सेवा दल के प्रदेश सचिव सैयद विक्की मियां ने दोमहला रोड से विद्युत विभाग के खिलाफ रैली निकाली। जोकि किले पर जाकर समाप्त हुई।

Advertisment

रैली के माध्यम से बिजली विभाग द्वारा मन माने ढंग से की जा रही कटौती का विरोध किया। रामपुर एक बेरोजगार शहर है एवं हाल ही में रामपुर में रोजगार को बहुत बड़ा झटका लगा है मगर बिजली विभाग अपनी मनमानी से गरीबों का उत्पीड़न कर रहा है चेकिंग के नाम पर लोगों का उत्पीड़न किया जा रहा है रामपुर के गरीब जनता यह मांग करती है कि विद्युत विभाग द्वारा की जाने वाली चेकिंग को रोका जाए एवं समय से बिजली को चालू किया जाए बढ़ती महंगाई एवं बिजली की महंगी दरे आम आदमी का जीना बहुत मुश्किल कर रखा है अर्थात एक्स ई एन एन आपसे ज्ञापन के माध्यम से मांग की जाती है कि तत्काल प्रभाव से बिजली की चेकिंग को रोका जाए एवं रामपुर के अवाम के साथ अच्छा व्यवहार किया जाए इस मौके पर शम्मू मियां, मिनहाज, कमर मियां, कासिम, यासिर आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें-

Rampur News: इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन रामपुर चैप्टर के संयुक्त सचिव विनय बंसल मुरादाबाद मंडल के डिविजनल सेक्रेटरी नियुक्त

Advertisment

Rampur News: टांडा के 47 सोना तस्करों को पकड़ा गया और फिर कैसे छोड़ा गया, देखिए एक पोस्ट क्या कहती है

Rampur News: टांडा में लाल निशान लगाने में मनमानी पर घमासान, भड़के लोग, सांसद ने कहा अत्याचार कर रही सरकार, सदन में उठाएंगे मुद्दा

Rampur News: अंधेरे में डूबा रहता है एकता तिराहे से शुरू होने वाला फ्लाई ओवर, लालपुर पुल पर भी नहीं लगाई गईं स्ट्रीट लाइटें, हादसे का भय

Advertisment
Advertisment