/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/15/7ddb100b-0f0a-48d2-9c52-698986d693cc-2025-09-15-22-58-11.jpeg)
गुरुद्वारा श्री भाईजी बाबा में सबद कीर्तन करती महिलाएं। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। श्री गुरु नानक देव जी महाराज के ज्योति जोत दिवस एवं संत भाई जी बाबा जी की सालाना याद के उपलक्ष में गुरुद्वारा संत भाई जी बाबा सिविल लाइंस रामपुर में दिनांक 12 सितंबर 2025 से लगातार अपराह्न 3 बजे से शाम 6:00 बजे तक नाम सिमरन जत्था एवं स्त्री सत्संग सभाओं द्वारा श्री सुखमणि साहिब जी के पाठ एवं शब्द कीर्तन किए जा रहे हैं। अरदास उपरांत प्रसाद का वितरण भी हो रहा है।
इन्हीं कार्यक्रमों के अंतर्गत आज श्री अखंड पाठ साहिब जी की आरंभता हुई जिसकी समाप्ति 17 सितंबर को सुबह 9:00 बजे होगी। 16 एवं 17 सितंबर को भी गुरबाणी कीर्तन एवं पाठ किए जाएंगे। 17 सितंबर को सुबह 4:00 बजे से मंझी साहिब की सेवा होगी। फल के प्रसाद का वितरण सुबह होगा। उसके उपरांत दोपहर 2:00 बजे से गुरु के अटूट लंगर का वितरण होगा। 3:00 बजे अरदास होगी। अरदास से पूर्व बाहर से आए रागी जत्थों द्वारा शबद कीर्तन किए जाएंगे। उपरोक्त के अतिरिक्त श्री गुरु तेग बहादर साहिब जी के 350 साला शहीदी पूरब के संबंध में 01 अगस्त 2025 की रात्रि 9:00 बजे से 9:30 बजे तक सहज पाठ प्रारंभ हुए थे जिसमें कॉलोनी एवं आसपास की संगत द्वारा भाग लिया जा रहा है। संगती सहज पाठ साहिब 23 नवंबर 2025 शहीदी पूरब को समाप्त होंगे। सहज पाठ साहिब का आरंभ हुए लागभग 45 दिन हो चुके हैं। सहज पाठ प्रतिदिन गुरुद्वारा साहिब में रात्रि 9:00 बजे से 9:45 बजे तक जगमोहन सिंह निमाड़ा एवं जयदीप सिंह के द्वारा संगत रूप में संगत के साथ पढ़े जा रहे हैं। कार्यक्रम में दर्शन सिंह खुराना के अलावा प्रबंधक कमेटी के मीत प्रधान गुरचरण सिंह आहूजा एवं भूपेंद्र सिंह मेंबर महेंद्र सिंह होरा, पपिंदर सिंह ,संतोख सिंह, अमरजीत सिंह, जसमीत सिंह, हरजीत सिंह ; राज सिंह धनवंत सिंह, कंवलजीत सिंह आदि उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: गांव, गरीब और किसानों का सशक्तिकरण ही भाजपा सरकार का संकल्प: हरीश
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us