/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/15/55bac914-b175-42ef-bc48-95e8341bb075-2025-09-15-22-01-37.jpeg)
देहदान की प्रक्रिया कराते स्वजन, इंसेट में मृतक जगमोहन बक्शी की फाइल फोटो।। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। नेवी से सेवानिवृत्त अफसर 95 वर्षीय जगमोहन बक्शी का सोमवार को निधन हो गया। इसके बाद उनके स्वजनों ने उनके नेत्रदान और देहदान भी कर दी। पूरी प्रक्रिया कराए जाने के बाद परिजनों ने अंतिम संस्कार की सभी औपचारिकताएं निभाईं और शव को मुरादाबाद के एक निजी मेडिकल कालेज को सौंप दिया।
आवास विकास कालोनी निवासी 95 वर्षीय जगमोहन बक्शी दो माह से बीमार चल रहे थे। उन्होंने मृत्यु उपरांत नेत्रदान और देहदान का संकल्प ले रखा था। सोमवार को सुबह उनका निधन हो गया तो परिजनों ने उनके संकल्प के तहत उनकी इच्छा को पूरा किया। उनके दामाद दीपचंद जोशी ने इसकी सूचना रामपुर नागरिक समाज के प्रभारी सतीश भाटिया को दी। मुरादाबाद सीएल गुप्ता आई हॉस्पिटल की टीम ने नेत्रदान संपन्न कराकर कॉर्निया सुरक्षित कर लिया। जिससे दो नेत्रहीन लोगों को रोशनी मिल सकेगी।
देहदान के लिए रामपुर नागरिक समाज के सतीश भाटिया ने टीएमयू मुरादाबाद को सूचित किया। टीएमयू की टीम ने आवश्यक कागजी कार्रवाई पूरी कर देहदान की प्रक्रिया संपन्न कराकर मृतक के शरीर को एंबुलेंस से टीएमयू ले जाया गया। उनके आवास से उनकी शव यात्रा निकाली गई। जगमोहन बक्शी के भतीजे रंजन बक्शी एवं राकेश बख्शी ने अंतिम संस्कार की क्रियाएं संपन्न कराईं। जिसमें शहर के लोग शामिल रहे। जिसमें जेपी बक्शी, गौ सेवा समिति के अध्यक्ष संदेश कुमार, पार्वती जन चेतना समिति के पूर्व अध्यक्ष हरिदत्त शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष दीवान सिंह बिष्ट, महामंत्री पुरानचंद जोशी, कोषाध्यक्ष डीके बहुगुणा, नरेश कुमार गुप्ता एडवोकेट, संजीव यादव, राजीव अग्रवाल, हरेंद्र सैनी एडवोकेट, हेमंत जोशी, टीएमयू के प्रशासनिक अधिकारी अनिल गुप्ता, विनीत चौहान, महेंद्र पाल सिंह ताऊ, विपिन जोशी, पूरन जोशी, रोहित जोशी, राजीव अग्रवाल, गुंजन मडिया, डॉ विनीता सिंह आदि उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: मंडी की समस्याओं को लेकर व्यापारी भड़के, सचिव के खिलाफ नारेबाजी, ज्ञापन सौंपा
Rampur News: सीएमओ को निरीक्षण में अनुपस्थित मिले क्षय रोग अधिकारी, उप अधिकारी समेत दो विलंब से पहुंचे, ओपीडी चलाता मिला तृतीय श्रेणी कर्मी
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us