/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/15/177-2025-09-15-20-59-32.jpeg)
जिला क्षय रोग अधिकारी कार्यालय का निरीक्षण करतीं सीएमओ डा. दीपा सिंह। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. दीपा सिंह ने पूर्वान्ह 10 बजे जिला क्षयरोग केन्द्र का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय डॉ सत्यप्रकाश जिला क्षयरोग अधिकारी अनुपस्थित पाए गए। उप जिला क्षयरोग अधिकारी डॉ. नितेश कुमार सहित 2 अन्य कर्मचारी विलम्ब से कार्यालय में उपस्थित हुए और जिला क्षयरोग केन्द्र में ओपीडी का कार्य एक तृतीय श्रेणी कर्मचारी द्वारा किया जा रहा था।
मुख्य चिकित्साधिकारी ने सम्बंधित कर्मचारी का स्पष्टीकरण प्राप्त करने के साथ ही भविष्य में चिकित्सकों (जिला क्षयरोग अधिकारी / उप जिला क्षयरोग अधिकारी) द्वारा ही अपने निर्धारित समय में ओपीडी कार्य किये जाने के लिए निर्देशित किया। स्टोर का निरीक्षण करते हुए सीएमओ ने पाया कि टीबी के मरीजों को वितरित की जाने वाली दवाओं का अंकन नियमित रूप से स्टॉक पंजिका में नहीं किया जा रहा है और ट्रीटमेंट कार्ड भी आधे अधूरे भरे हुए थे। इसके अतिरिक्त एलटी द्वारा स्पुटम सैंपल की संख्या के बारे में सही जानकारी नहीं दी गई और अकाउंटेंट द्वारा टीबी.के लाभार्थियों को प्रदान की जाने वाली जानकारी के बारे में काफी विलम्ब के साथ सीएमओ को अवगत कराया गया।
जिला क्षयरोग केन्द्र के डॉट्स सेंटर पर मरीजों को दवा खाने के लिए दिस्पोस्बल ग्लास या कप उपलब्ध नहीं पाया गया। सीएमओ ने जिला क्षयरोग अधिकारी सहित सम्बंधित कर्मियों का स्पष्टीकरण प्राप्त करने के साथ ही इन कमियों को तत्काल दूर कर जिला क्षयरोग केन्द्र की व्यवस्था में सुधार लाने तथा मानक के अनुसार चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सख्त निर्देशित किया।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us